Babar Azam's dressing room: भारतीय टीम से मिली हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अपनी टीम के साथियों को ड्रेसिंग रुम में समझाते दिखे और उनका हौसला बढ़ाते हुए नजर आए. आईसीसी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में बाबर ने टीम के खिलाड़ियों से बात की और उन्हें आगे के मैचों के लिए मोटिवेट किया. अपने स्पीच में बाबर ने खासकर आखिरी ओवर करने वाले मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) का हौसला बढ़ाया और कहा कि, 'तूने घबराना नहीं है, आप मेरे लिए मैन विनर हो'
भारत की जीत पचा नहीं पा रहा पाकिस्तान, 'नो बॉल' के फैसले को लेकर अंपायर पर उठाए सवाल
पाकिस्तानी कप्तान बाबर ने नवाज को समझाते हुए कहा कि, 'नवाज कोई मसला नहीं..तू मैच विनर है मेरा और मुझे हमेशा तेरे पर भरोसा रहेगा चाहे जो मरजी हो, सिर गिराना नहीं है तू मुझे मैच जीताएगा आगे, प्रेशर वाले मैच को तूने आखिरी गेंद तक ले गया, वह बेहद ही कमाल का था.' बाबर द्वारा ऐसा कहने के बाद ड्रेसिंग रूम में मौजूद खिलाड़ी मोहम्मद नवाज के लिए ताली बजाने लग जाते हैं.
इतना ही नहीं ड्रेसिंग रूप में बाबर ने अपने टीम के खिलाड़ियों से कहा, ' हम किसी एक खिलाड़ी की वजह से नहीं हारे, पूरी टीम हारी है, हम मैच जीतेंगे तो भी पूरी टीम की वजह से जीतेंगे. कोई किसी पर उंगली ना उठाएं कि उसने हराया है, उसने हराया है या मैंने हराया है…ये नहीं होना है. एक टीम के रूप में हम हारे हैं और एक टीम के रूप में हम मैच जीतेंगे.
बता दें कि महामुकाबले में पाकिस्तान को भारत ने 4 विकेट से हरा दिया. भारत की जीत में विराट कोहली हीरो बने जिन्होंने 82 रन की नाबाद पारी खेली, इसके अलावा हार्दिक ने भी जमकर बल्लेबाजी की और 40 रनों का योगदान दिया. कोहली और हार्दिक के बीच 113 रनों की पार्टनरशिप हुई जिसने मैच का पासा पलट कर रख दिया था. कोहली को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
IND vs PAK : भारत ने पाकिस्तान को हराकर देशवासियों को दिया दिवाली का 'विराट' तोहफा