Watch: ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान मुकाबले में कंगारू फैन ने लगाए भारत माता की जय के नारे, भारतीय हुए मस्त

Australia vs Pakistan के बीच शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में दर्शकदीर्घा में एक ऑस्ट्रेलियाई फैन के मुंह से भारत माता की जय के शब्द निकले, तो एक अलग ही समा बंध गया

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
ऑस्ट्रेलियाई फैन ने Aus vs Pak मैच के दौरान मुकाबले में अलग ही रंग भर दिया
नई दिल्ली:

World Cup 2023 में शुक्रवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से करारी मात देकर पड़ोसी के सेमीफाइनल के दावे पर जोरदार प्रहार किया. बहरहाल, मैच के दौरान कई नजारे बहुत ही आकर्षण का केंद्र रहे, लेकिन एक बहुत ही वेरी-वेरी स्पेशल बन गया. और वह रहा एक ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसक का जोर-जोर से भारत माता की जय के नारे लगाना. मैच के दौरान दर्शकदीर्घा में जैसे ही इस ऑस्ट्रेलियाई फैन ने जोर-जोर से भारत माता की जय के नारे लगाना शुरू किया, तो अगल-बगल में बैठे भारतीय फैंस भी जोश से भर गए और उन्होंने भी इस फैन के सुर में जबर्दस्त सुर लगाते हुए माहौल में समा बांध दिया.

निश्चित तौर पर अगर किसी विदेशी के मुंह से ऐसे नारे लगें, तो मन में एक अलग तरह ही ही तरेंगे गूंजती हैं. ऐसे में फैंस की प्रतिक्रिया भी कुछ ऐसी ही होगी

जब इस तरह की घटना होती है, तो रचनात्मक कलाकार भी अपनी कूची निकाल लेते हैं. और उनकी कल्पनाएं दूसरे ही लोक में चली जाती हैं. भावना को आप इस मीम के जरिए समझिए

Advertisement

कल्पना की उड़ान कहीं तक भी जा सकती है. और अगर यह पुरा पाषाण काल तक भी चली जाए, तो चौंकिएगा बिल्कुल भी मत! यहां तो बात सिर्फ मुगल काल की ही हो रही है

Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Harsha Richhariya Exclusive: Glamour छोड़कर शिष्या क्यों बन गई सबसे खूबसूरत 'साध्वी'? | Maha Kumbh