"निर्णायक सबूत के बिना मैं..", अश्विन ने बताया DRS को दोबारा 'रिव्यू' क्यों किया था

अश्विन ने TNPL 2023 में कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा हो रही है. दरअसल, टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मैच में भारतीय स्पिनर ने त्रिचि टीम के खिलाफ मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर कुछ ऐसी हरकत की थी जिसने खूब सुर्खियां बटोरी

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अश्विन ने किया खुलासा

अश्विन ने TNPL 2023 में कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा हो रही है. दरअसल, टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मैच में भारतीय स्पिनर ने त्रिचि टीम के खिलाफ मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर कुछ ऐसी हरकत की थी जिसने खूब सुर्खियां बटोरी, हुआ ये कि एक ही गेंद पर दो बार DRS लिया गया था. अश्विन अंपायर के फैसले से खुश नहीं हुए थे जिसके कारण उन्होंने अंपायर के फैसले को चुनौती देते हुए दूसरी बार DRS ले लिया था. जब यह घटना सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया. वहीं अब अश्विन ने उस घटना को लेकर बात की है. मैच के बाद अश्विन ने उस घटना पर रिएक्ट किय़ा और अपनी बात कही, भारतीय स्पिनर ने कहा,  "निर्णायक सबूत के बिना मैं किसी फैसले को पलटने में विश्वास नहीं करता और इसलिए मैं खुश नहीं था,  इसलिए इसकी फिर से समीक्षा करने का कारण यह जांचना था कि अधिकारी इसे एंगल से देखते हैं या नहीं."

हुआ ये था कि हुआ ये कि त्रिचि की पारी के 13वें ओवर में अश्विन गेंदबाजी करने आए थे. ऐसे में  ओवर की आखिरी गेंद पर बैटर राजकुमार बड़ा शॉट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद उनसे मिस हो गई और विकेटकीपर के पास चली गई. 

Advertisement

ऐसे में विकेटकीपर और गेंदबाज अश्विन ने कैच आउट की अपील की, जिसे मैदानी अंपायर ने मान लिया और आउट करार दे दिया. लेकिन बल्लेबाज ने इस फैसले के खिलाफ DRS लेने का फैसला किया. थर्ड अंपायर ने टीवी रिप्ले देखने के बाद माना कि गेंद बल्ले से नहीं बल्कि बल्ला जमीन से टकराने के कारण अल्ट्रा एज पर लाइन दिखाई दे रही है.

Advertisement

अश्विन ने DRS के फैसले को दी चुनौती, एक ही गेंद पर 2 बार लिया गया रिव्यू, थर्ड अंपायर के उड़े होश, Video

Advertisement

ऐसे में थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले को पलटते हुए बैटर को नॉट आउट करार दे दिया. इसके तुरंत बाद जैसे ही थर्ड अंपायर ने बैटर को NOT आउट दिया वैसे ही अश्विन ने अपनी ओर से DRS ले लिया. वहीं, फिर थर्ड अंपायर ने दूसरी बार टीवी रिप्ले पर कैच को देखा और फिर से बल्लेबाज को नॉट आउट दे दिया. थर्ड अंपायर का मानना था कि गेंद बल्ले से नहीं बल्कि बल्ला जमीन पर टकराने की वजह से अल्ट्रा एज पर हरकत दिख रही थी. सोशल मीडिया पर फैन्स इस घटना को लेकर लगातार बात कर रहे हैं. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* एशिया कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे मैच, किस फॉर्मेट में खेला जाएगा पूरा टूर्नामेंट
* Virat Kohli ने अपने नए पोस्ट में 'बदलाव' की बात करके फैन्स के बीच मचाई हलचल

Featured Video Of The Day
Employment पर World Bank Report क्यों है खास, Education Minister Dharmendra Pradhan ने बताया
Topics mentioned in this article