Andre Russel Dance Viral: IPL 2022 के 14वां मैच कुछ ऐसा रहा जिसने फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया. केकेआर के पैट कमिंस (Pat Cummins) की तूफानी पारी ने महफिल लूट ली तो वहीं जीत के बाद आंद्रे रसेल (Andre Russel) के डांस ने मेला लूट लिया. दरअसल हुआ ये कि जैसे ही केकेआर ने जीत हासिल की वैसे ही रसेल दौड़कर मैदान पर आए और केकेआर को जीत दिलाने वाले कमिंस के चारों और चक्कर लगाते हुए डांस करने लगे. जिसने भी रसेल की अंदाज को देखकर उसके चेहरे पर भी मुस्कान आ गई. दरअसल रसेल ही ऐसे बल्लेबाज के तौर पर जाने गए जिन्होंने धमाकेदार पारी से फैन्स का दिल जीता था. लेकिन मुंबई के खिलाफ कमिंस ने अपनी धमाकेदार पारी से हर किसी को चौंका दिया. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी कमिंस के अचानक प्रहार से चौंक से गए. पैट कमिंस ने बल्ले से मचाई खलबली, देखकर रोहित शर्मा को लगा शॉक, हार के बाद ऐसे सिर झुका लिया- Video
पैट कमिंस ने शानदार 56 रन की नाबाद पारी 15 गेंद पर खेली तो वहीं वेंकटेश अय्यर ने 50 रन बनाए. सोशल मीडिया पर हर तरफ कमिंस की तारीफ हो रही है. कमिंस ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 6 छक्के लगाए. इतना ही नहीं उन्होंने डैनियल सैम्स के एक ओवर में 35 रन कूट डाले जिसने मैच का पूरा समीकरण ही बिगाड़ कर रख दिया. IPL 2022: पैट कमिंस ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के खोल दिए धागे, सहवाग बोले- मुंह से वड़ा-पाव छीन लिया
कमिंस को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब
कमिंस ने पहले तो अपनी गेंदबाजी के दौरान 49 रन 4 ओवर में लुटा दिए लेकिन 2 विकेट लेने का कमाल किया था. लेकिन इसके बाद असली मजा तो उन्होंने बल्लेबाजी से किया. कमिंस ने 15 गेंद पर नाबाद 56 रन बटोरे और मुंबई के गेंदबाजों की खुब धुनाई की. कमिंस ने 14 गेंद पर अर्धशतक भी जमाया था तो आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड है. कमिंस ने केएल राहुल की बराबरी कर ली है. राहुल ने भी आईपीएल में 14 गेंद पर अर्धशतक ठोका है.
यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें
प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक पर केकेआर
मुंबई के खिलाफ मिली जीत ने केकेआर को प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक पर पहुंचा दिया है. केकेआर ने 4 मैच खेले हैं जिसमें 3 में जीत हासिल की है. मुंबई के लिए अब खतरे की घंटी बज गई है. मुंबई की टीम की यह लगातार तीसरी हार है और इस समय प्वाइंट्स टेबल में मुंबई में 9वें नंबर पर है.