New Zealand vs Sri Lanka, 3rd T20I: तीसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीत लिया. मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बनाए जिसके बाद कीवी टीम ने 19.5 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड की ओर से टिम सेफर्ट (Tim Seifert) ने मैच जीताऊ पारी खेली और 48 गेंद पर 88 रन बनाने में सफल रही. टिम सेफर्ट ने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए और टीम को जीत दिला दी. 88 रन बनाकर सेफर्ट आउट हुए. मैच का रोमांच आखिरी ओवर तक चला था. आखिरी ओवर में कीवी टीम को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे.
'धोनी की रणनीति से तकलीफ होती थी, चिढ़ जाता था मैं', पूर्व CSK खिलाड़ी ने ऐसा कहकर चौंकाया
आखिरी ओवर का रोमांच
ऐसे में श्रीलंका की ओर से आखिरी ओवर लाहिरू कुमारा (Lahiru Kumara) लेकर आए थे. स्ट्राइक पर मार्क चैपमैन थे. पहली गेंद पर चैपमैन ने छक्का उड़ा दिया तो वहीं दूसरी गेंद पर चैपमैन आउट हो गए , जिसके बाद मैच रोमांचक हो गया. अब जेम्स नीशम बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आए थे.वहीं, तीसरी गेंद जो वाइड थी, उसपर जेम्स नीशम ने एक एक्स्ट्रा रन लेने की कोशिश की लेकिन दुर्भाग्य से रन आउट हो गए. अब यहां से मैच का पासा पलटने ही वाला था.
अब चौथी गेंद पर डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) को भी लाहिरू कुमारा ने आउट कर मैच रोमांचक कर दिया. अब यहां से श्रीलंका जीत के करीब लग रही थी. आखिरी 2 गेंद पर कीवी टीम को जीत के लिए 3 रन चाहिए थे. ऐसे में अब बैटिंग करने के लिए एडम मिल्ने आए. चौथी गेंद पर मिल्ने ने लेग बाय के तौर पर एक रन ले लिया. अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए 1 गेंद पर 2 रन चाहिए थे. आखिरी गेंद का सामना बल्लेबाज रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) करने वाले थे.
आखिरी गेंद पर जीता न्यूजीलैंड
फैंस की सांसें आखिरी गेंद पर अटक गई थी. अब आखिरी गेंद पर रवींद्र ने 2 रन ले लिया और न्यूजीलैंड को रोमांचक जीत दिला दी. टिम सेफर्ट को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 3 मैचों की टी-20 सीरीज को न्यूजीलैंड ने 3-1 से जीत लिया.
--- ये भी पढ़ें ---
* IPL 2023: 'रफ्तार के सौदागर' उमरान मलिक की आंधी, इतनी तेज रफ्तार से फेंकी गेंद, पलक झपकते ही क्रुणाल पांड्या हो गए आउट
* VIDEO देखें: "यह 40 साल का वेटरन है , या 40 का जवान", लखनऊ प्लेयर ने फ्लाइंग कैच से किया सन्न और...
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi