Eng vs Ind 1st ODI: अब आप इंग्लिश पूर्व कप्तान माइकल वॉन की फितरत के बारे में तो जानते ही हैं. वॉन ने इंग्लैंड के इस साल भारत दौरे में कमेंट्री के दौरान और सोशल मीडिया पर बहुत ही तीखी टिप्पणियां की थीं. इसी दौरे के बाद से पूर्व ओपनर वसीम जाफर तो सोशल मीडिया पर लगातार उसने भिड़े रहते हैं. वैसे पिछले दिनों माइकल वॉन ने अपने बड़बोलेपन की खासी कीमत भी चुकाई, जब उन्हें बीबीसीसी ने अपनी कमेंट्री टीम से हटा दिया था, लेकिन फितरत कहां छूटती है भाई साहब. अब माइकल वॉन फिर से भारतीय फैंस के निशाने पर हैं. वजह यह है कि केनिंगटन ओवल में माइकल वॉन ने अपने बल्लेबाजों के स्कोर बनाने को लेकर ऐसी भविष्यवाणी की, जिसकी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah's record) ने बुरी तरह से हवा निकाल दी. बस फिर क्या था! करोड़ों भारतीय फैंस को माइकल वॉन की धुलाई करने का मौका मिल गया. और ये सोशल मीडिया पर उन्हें अभी भी धो रहे हैं. और अगले कई दिनों तक धोते रहेंगे. आप खुद देखें.
ये देखिए कि कैसे मीम्स बने रहे
भारतीय मजे ले रहे हैं...
वसीम जाफर भी डक पर मजे ले रहे हैं
यह भी पढ़ें:
शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं केएल राहुल और अथिया शेट्टी, दोनों परिवारों की तैयारियां पूरी
चोटिल विराट का लंदन की सड़कों पर यह VIDEO हो रहा है वायरल, यूजर्स ने उठाए सवाल
सामने आई विराट और अर्शदीप सिंह के पहले ODI में नहीं खेलने की असली वजह, BCCI ने ट्वीट कर दी जानकारी
video: बाकी वीडियो फॉलो करने के लिए हमारा U-Tube चैनल सब्सक्राइब करें