'अब बस कर दे विवेक, रुलाएगा क्या', भारतीय दिग्गज की शायरी सुन चकित हो गए वसीम अकरम और वकार यूनुस, VIDEO

Wasim Akram and Waqar Younis Amazed By Ex India Star Shayari: भारतीय पूर्व क्रिकेटर विवेक राजदान की शायरी के पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम और वकार यूनिस भी दीवाने हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वसीम, वकार पूर्व भारतीय स्टार की शायरी से चकित

Wasim Akram and Waqar Younis Amazed By Ex India Star Shayari: ILT20 का रोमांच अपने चरम पर है. यहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों के अलावा कमेंट्री बॉक्स में मौजूद पूर्व क्रिकेटर भी अपने आवाज से लीग की सफलता में चार चांद लगा रहे हैं.  टूर्नामेंट का ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम और वकार यूनिस के साथ टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज विवेक राजदान कमेंट्री बॉक्स में नजर आ रहे  हैं. यहां उन्होंने पाकिस्तानी समकक्षों के सामने कुछ ऐसी बात कही. जिसे सुन वसीम अकरम भी उनकी सराहना करने से खुद को नहीं रोक पाए. 

दरअसल, एमआई एमिरेट्स की पारी के ग्यारहवें ओवर के दौरान विवेक राजदान ने एक शायरी सुनाया. उन्होंने कहा, 'अपना जमाना खुद बनाते हैं अहल-ए-दिल, हम वो नहीं जिसको जमाना बना गया.' राजदान के इस शायरी को सुनने के बाद वसीम उनकी सराहना करने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने कहा, 'जबर्दस्त विवेक. आपकी शायरी का मजा आता है मुझे जब आप कमेंट्री करते हैं.'

Advertisement

यही नहीं वहां मौजूद तीसरे पाकिस्तानी कमेंटेटर वकार यूनिस ने भी विवेक की शायरी पर अपना विचार साझा किया. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, 'अब बस कर दे विवेक, रुलाएगा क्या.'

Advertisement

एमआई एमिरेट्स के बल्लेबाजी के दौरान दिखा दिग्गजों का हंसी मजाक 

बता दें तीनों दिग्गजों का यह मजाकिया अंदाज एमआई एमिरेट्स की बल्लेबाजी के दौरान 11वें ओवर में देखने को मिला. कुसल परेरा के आउट होने के बाद जब कैरेबियन विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन मैदान में आए. उस दौरान विवेक ने अपना शायराना अंदाज लोगों के सामने पेश किया.

Advertisement

159 रन बनाने में कामयाब हुई है एमिरेट्स की टीम 

लीग का सातवां मुकाबला आज (16 जनवरी 2025) एमआई एमिरेट्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां एमआई की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाने में कामयाब हुई है. विपक्षी टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 160 रनों का लक्ष्य मिला है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- विराट कोहली को नहीं पसंद आया फैंस का रोकना, गुस्से में कर गए कुछ ऐसा, वायरल हुआ VIDEO

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack Update News: सैफ अली खान के घर से मिला चाकू का दूसरा हिस्सा
Topics mentioned in this article