'मैं तुम्हें जान से मार दूंगा,' आखिर क्यों विव रिचर्ड्स ने बीच मैदान में वसीम अकरम को दी थी जान से मारने की धमकी?

Wasim Akram Shocking Revelation: वसीम अकरम ने बताया था कि एक बार विव रिचर्ड्स उनसे इतना खफा हो गए थे कि उन्हें मारने के लिए उनके ड्रेसिंग रूम तक आ गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Wasim Akram

Wasim Akram Shocking Revelation: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम को कौन नहीं जानता है. जबतक वह मैदान में सक्रीय रहे. तबतक विपक्षी बल्लेबाजों के बीच उनका खौफ रहा. रिटायरमेंट के बाद अब वह युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियां और कमेंट्री बॉक्स में अपनी आवाज से समां बांधते हुए नजर आते हैं. अकरम ने एक बार 'द कपिल शर्मा शो' में अपने करियर से संबंधित दिलचस्प कहानी साझा की थी. उस दौरान उन्होंने बताया था कि कैरेबियन दिग्गज विव रिचर्ड्स उनसे एक बार इस कदर खफा हो गए थे कि ड्रेसिंग रूम के बाहर उन्हें मारने के लिए आ गए थे.  

58 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'पहला बॉल मैंने बाउंसर डाला. उस दौरान विव रिचर्ड्स हेलमेट नहीं पहनते थे. उनकी टोपी गिरी तो मुझे जितनी अंग्रेजी थोड़ी बहुत आती थी. मैंने कहा ओए कैसे बल्लेबाजी की जाती है तुम्हे नहीं पता. उन्होंने कहा मुझसे इस तरह से बात नहीं करो. मैं तुम्हें मार दूंगा. मैंने कहा स्कीपर (कप्तान इमरान खान) वो कह रहा है मुझे मार देगा. उन्होंने कहा नहीं नहीं. मैं तुम्हारे साथ हूं. चिंता नहीं करो और बाउंसर करो. पारी का आखिरी ओवर था. मैंने वहां उनको बोल्ड कर दिया.'

वसीम अकरम ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'अब मैं अपने ड्रेसिंग रूम में और वह अपने ड्रेसिंग रूम में थे. मैं जूते उतार रहा था तभी वह मेरे ड्रेसिंग रूम के बाहर बिना कमीज के पसीने से तर-बतर बैट लेकर आ गए. मैं इमरान भाई के पास गया और कहा स्कीपर वो बाहर खड़ा है. वह मुझे मार देगा. आप प्लीज जाकर उससे बात करें. उन्होंने कहा तुम्हारी लड़ाइयां हैं. खुद जाकर लड़ो.'

अकरम ने बताया वह अपनी जगह से जा ही नहीं नहीं रहे थे. फिर मैं गया और तुरंत जाकर उनके कदमों में गिर पड़ा. मैंने कहा मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई. ऐसा अब दोबारा कभी नहीं होगा.'

यह भी पढ़ें- हेरा फेरी 3 में कौन हो सकता है अगला 'बाबू भैया'? हरभजन सिंह के बयान से मची सनसनी

Featured Video Of The Day
Bihar-Nepla Flood News: मानसून का 'अक्टूबर' अटैक | GROUND REPORT | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article