वसीम अकरम की शॉर्ट्स पहने पुरानी तस्वीर हुई वायरल तो वाइफ ने यूं रिएक्ट कर लिए मजे...

वसीम अकरम (Wasim Akram) का एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर में अकरम अंडरवियर में होली खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर पर अकरम की वाइफ शनायरा (wife Shaniera Akram) का मजेदार रिएक्शन आया है जो काफी वायरल हो रहा है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
वसीम अकरम की पुरानी तस्वीर वायरल

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर में अकरम अंडरवियर में होली खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर पर अकरम की वाइफ शनायरा (wife Shaniera Akram) का मजेदार रिएक्शन आया है जो काफी वायरल हो रहा है. वसीम अकरम की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है वह तस्वीर होली के दिन शेयर की गई है जिसमें वो होली खेल रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज की इस तस्वीर को क्रिकेट पत्रकार और एंकर गौतम भीमनी ने शेयर की है.

NZ-BAN मैच में अजीबोगरीब घटना, गलत टारगेट का पीछा करने लगी बांग्लादेश, तभी मैच को रोका गया और फिर...

दरअसल अकरम की तस्वीर को देखकर शनायरा ने ट्विटर पर लिखा, 'आज मैंने ट्विटर खोला और पहली चीज जो मैंने देखी वो मेरे पति की अंडरवियर में तस्वीर, क्या यही नॉर्मल है.' इसके बाद अकरम ने भी इसपर जवाब दिया और दिलचस्प अंदाज में अपनी बात रखी. 

Advertisement

अकरम ने कमेंट करते हुए लिखा, 'यह नया नॉर्मल है बीवी, और तुम्हारी जानकारी के लिए बता दूं कि यह शॉर्ट्स है, अंडरवियर नहीं. उस समय यह ऐसा ही होता था.' अकरम और उनकी वाइफ के बीच हुई यह बातचीत काफी वायरल हो रही है, फैन्स भी जमकर इस मजेदार बातचीत का मजा ले रहे हैं. इतना ही नहीं अकरम के इस जवाब के बाद वाइफ ने फिर से रिएक्ट किया और तस्वीर को क्यूट फोटो बताया. 

NZ vs BAN: तस्कीन अहमद ने लिया एक हाथ से गप्टिल का गजब कैच, देखकर खुद हंसने लगा बल्लेबाज.देखें video

Advertisement

अकरम ने अपनी पुरानी तस्वीर पर रिएक्ट किया और तस्वीर को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'हैपी होली, क्या दिन था वो भारत का 87 दौरा...'

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BJP 3rd Candidate List For Delhi Elections: Mohan Singh Bisht को Mustafabad से टिकट दिया गया
Topics mentioned in this article