'मैं रो रहा था, मेरी वाइफ बेहोश हो गई थी..' चेन्नई एयरपोर्ट पर हुए घटना को याद कर इमोशनल हुए वसीम अकरम

पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज रहे वसीम अकरम (Wasim Akram) ने एक खास घटना को याद किया है, अकरम ने बताया कि एक बार वो सिंगापुर जा रहे थे लेकिन उसी दौरान उनके और उनकी दिवंगत वाइफ के साथ एक ऐसी घटना घटी थी जिससे वो पूरी तरह से घबरा गए थे

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
वसीम अकरम हुए इमोशनल

पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज रहे वसीम अकरम (Wasim Akram) ने एक खास घटना को याद किया है, अकरम ने बताया कि एक बार वो सिंगापुर जा रहे थे लेकिन उसी दौरान उनके और उनकी दिवंगत वाइफ के साथ एक ऐसी घटना घटी थी जिससे वो पूरी तरह से घबरा गए थे. पाकिस्तान पूर्व गेंदबाज ने स्पोर्ट्स स्टार के साथ याद साझा करते हुए उस दुखभरी घटना का जिक्र किया है. 

वसीम अकरम ने कहा, 'मैं अपनी दिवंगत पत्नी के साथ सिंगापुर के लिए जा रहा था, ईंधन भरने के लिए चेन्नई में रुका था. जब वह उतरा तो वह बेहोश थी, मैं रो रहा था. एयरपोर्ट पर लोगों ने मुझे पहचान लिया.. हमारे पास भारतीय वीजा नहीं था. हम दोनों के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट थे. चेन्नई हवाईअड्डे पर मौजूद लोगों, सुरक्षा बलों, और सीमा बल अधिकारियों ने मुझे वीज़ा के बारे में चिंता न करने और अपनी पत्नी को अस्पताल ले जाने के लिए कहा, यह एक ऐसी चीज है जिसे मैं एक क्रिकेटर और एक इंसान के तौर पर कभी नहीं भूलूंगा.'

इसके अलावा वसीम ने 1999 में हुए चेन्नई टेस्ट मैच को भी याद किया और उस ऐतिहासिक टेस्ट मैच के बारे में कहा कि, 'चेन्नई टेस्ट मेरे लिए बहुत खास है... वहां काफी गर्म था पिच खाली थी, जो हमारे अनुकूल थी क्योंकि हम रिवर्स स्विंग पर निर्भर थे.  सकलैन मुश्ताक के रूप में हमारे पास उस समय के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक था. उस समय उनके द्वारा ईजाद की गई 'दूसरा डिलीवरी' को कोई भी नहीं पढ़ सकता था'. 

Advertisement

अपनी बात रखते हुए अकरम आगे बताते हैं,'सचिन तेंदुलकर ने पहली पारी के बाद उन्हें दूसरी पारी में अच्छी तरह से पढ़ना शुरू कर दिया था. हर बार जब उन्होंने 'दूसरा' फेंका, सचिन लेप शॉट मारने की कोशिश करते थे. ऑफ स्पिनर जो 'दूसरा' भी फेंकता है, उसके खिलाफ खेलने के लिए एक बहुत ही अजीब शॉट लेकिन उन्होंने इसमें उन्होंने महारत हासिल कर ली थी.  यही कारण है कि सचिन अब तक के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं'.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "'PSL 2023: 'हीरो से बने जीरो' बाबर आजम का Shaheen Afridi ने खरतनाक गेंद से उड़ा डाला स्टंप, देखते रह गया कप्तान, Video
* 'WTC FINAL में पहुंचने की रेस हुई दिलचस्प, अब इन 3 टीमों के पास है मौका

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
USA Visa: राष्ट्रपति Joe Biden के प्रशासन ने H-1B Visa के नियमों में ढील दी | Immigration Bill
Topics mentioned in this article