Asia Cup 2023 की मेजबानी को लेकर हो रहे कंफ्यूजन पर वसीम अकरम ने किया रिएक्ट, जानिए क्या कहा

Asia Cup 2023: अब एशिया कप की मेजबानी को लेकर उठ रहे कंफ्यूजन पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) ने अपनी राय रखी है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
इस बार का एशिया कप कहां होगा, वसीम अकरम ने रखी अपनी बात

Asia Cup 2023: हाल ही में पाकिस्तानी बोर्ड ने नए चेयरमैन नजम सेठी (Najam Sethi) ने एशिया कप (Asia Cup 2023) के आयोजन पर बात की और कहा कि हम एशिया कप की मेजबानी को लेकर मीटिंग करने वाले हैं. एशिया क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग 4 फरवरी को होनी है जहां एशिया कप की मेजबानी को लेकर बात की जाएगी. पाकिस्तानी बार्ड के अध्यक्ष ने कहा है कि, 'मैं 4 फरवरी को बहरीन में एसीसी की बैठक में भाग लूंगा, फिलहाल मैं अपने रुख के बारे में सुनिश्चित नहीं हूं, मैं इसपर बैठक में फैसला लूंगा. लेकिन मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि यह पाकिस्तान क्रिकेट की बेहतरी के लिए होगा.'

वहीं, अब एशिया कप की मेजबानी को लेकर उठ रहे कंफ्यूजन पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) ने अपनी राय रखी है. क्रिकेट पाकिस्तान के साथ बात करते हुए अकरम ने कहा है कि, 'नजम सेठी ने इस बारे में बहुत ही सूझबूझ वाला जवाब दिया है यह सब दोनों सरकारों की मंजूरी पर निर्भर करता है. आपको [बोर्डों के साथ] ठीक से बात करनी होगी. यह कोई गली क्रिकेट नहीं है कि तुम नहीं आओगे तो हम भी तुम्हारे देश नहीं जाएंगे, मुझे समझ नहीं आता कि ये बच्चे कौन हैं, जो पाकिस्तान में आकर क्रिकेट को चलाते हैं.'

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने रमीज राजा पर भी निशाना साधा और कहा, 'वो 6 दिन के लिए आया था, अब वो वापस आ गया है अपनी जगह पे, नजम सेठी के पास अनुभव है, और मुझे लगता है कि यह एक गलत अवधारणा है, कि क्रिकेटरों को पीसीबी का अध्यक्ष होना चाहिए, यह एक प्रशासनिक काम है, इसलिए आपको उचित और सच्चा होने की आवश्यकता है. सभी बोर्डों के साथ बातचीत होनी जरूरी है. नजम सेठी एकदम सही हैं. मुझे परवाह नहीं है अगर लोग गुस्सा करते हैं.'

Advertisement

दरअसल, एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होना है लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि वो इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे. अब देखना है कि 4 फरवरी को ACC की होने वाली मीटिंग में क्या फैसला लिया जाएगा. 

Advertisement

ये भी पढ़े- 

गांगुली ने विश्व कप के लिए सेलेक्टरों और राहुल द्रविड़ से किया यह खास अनुरोध

स्पीड स्टार उमरान मलिक को क्यों नहीं मिला गेंदबाज़ी का मौका, जानें बड़ा कारण

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: राणा के प्रत्यर्पण को लेकर क्या बोले BJP, Congress और JDU के नेता ?