Wasim Akram on KL Rahul wicket controversy: केएल राहुल (KL Rahul Wicket controvery) के विकेट लेकर विवाद खड़ा हो गया है. केएल राहुल को जिस तरह से आउट दिया गया है उसपर फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं. वहीं, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram on KL Rahul) ने केएल राहुल के विकेट पर रिएक्ट किया है. टेस्ट सीरीज में कमेंट्री कर रहे वसीम अकरम ने केएल राहुल को अनलकी कहा है. राहुल को लेकर वसीम अकरम ने कहा, "राहुल जो हैं. उन्हें पहले ही पता था गेंद कहां से लगकर गई है. उन्हें पता था कि... उनके बॉडी लैंग्वेज को देखकर ऐसा लग रहा था कि वो फंस गए हैं. उनके बल्ले से लगी है. देखिए बल्ला थोड़ा सा लेट आया है. लेकिन देखिए बल्ला पीछे वाले पैड पर लगा है लेकिन आवाज एक साथ आई है".
पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने आगे कहा, "केएल राहुल यहां अनलकी हो गए हैं. क्योंकि जो आवाज आई है वो एक साथ आया है जिसके कारण अंपायर कंफ्यूज थे और उन्होंने केएल राहुल को आउट करार दे दिया है. मुझे लगता है कि यहां केएल राहुल अनलकी रहे हैं और भारत की अनलकी रहा है."
बता दें कि यह घटना लंच से ठीक दस मिनट पहले घटित हई. राहुल ने 74 गेंद में 26 रन बनाये और यह संकेत भी दिया कि गेंद के किनारे से गुजरने के समय उनका बल्ला पैड पर लगा था. राहुल हताशा में सिर हिलाते हुए मैदान से चले गए.
वहीं, टेस्ट मैच की बात करें तो भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारत की पारी केवल 150 रन पर आउट हो गई. भारत की ओर से पंत ने 37 और नीतीश कुमार रेड्डी ने 41 रन की पारी खेली. वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 4 विकेट, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, और मिचेल मार्श के खाते में 2-2 विकेट आए हैं.