Wasim Akram on World Cup 2023: विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है. उससे पहले भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने एशिया कप (Asai Cup) का खिताब जीतकर धमाल मचा दिया है. अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाली है. उसके बाद टीम दो अभ्यास मैच खेलेगी . विश्व कप में भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाला है. अब जब भारत ने एशिया कप का खिताब बडे़ ही आसानी के साथ जीत लिया है तो यह उम्मीद और भी बढ़ गई है कि इस बार विश्व कप का खिताब जीतने का प्रमुख दावेदार भारतीय टीम ही है. वहीं, पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने भारतीय टीम को लेकर बात की है. स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए अकरम ने कहा है कि एशिया कप जीतने भारत के लिए अहम है. यहां से टीम इंडिया को काफी आत्मविश्वास मिलेगा.
यह भी पढ़ें:
"पता नहीं भारत ऐसा क्यों कर रहा,..." एशिया कप फाइनल के बाद वसीम अकरम ने टीम इंडिया को दी वॉर्निंग
"""सर सिराज को SUV गिफ्ट कर दें.." फैन ने आनंद महिंद्रा से की अपील, तो मिला ऐसा दिल जीतने वाला जवाब
'स्विंग के सुल्तान 'के नाम से मशहूर अकरम ने भारत को लेकर बात की है और उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो इस बार भारतीय टीम का 'एक्स फैक्टर ' यानी अहम हथियार होगा. पूर्व क्रिकेटर ने माना है कि "इस बार भारत के लिए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) विश्व कप में कमाल कर सकते हैं और वो रोहित एंड कंपनी के प्रमुख हथियार होंगे." अकरम ने अपनी बात रखते हुए कहा, "भारतीय टीम विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार है. इसमें कोई शक नहीं है. हार्दिक टीम के अहम खिलाड़ी होंगे. इस बार का विश्व कप भारत में हो रहा है. हम जानते हैं कि अपने घर पर भारतीय टीम क्या कर सकती है."
स्विंग के सुल्तान ने अपनी बातचीत में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की भी भरपूर तारीफ की और कहा कि, "रोहित ने जिस तरह से कुलदीप पर विश्वास दिखाया है वह शानदार रहा है. भारतीय टीम मैनेजमेंट की तारीफ होनी चाहिए, जिन्होंने इन खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया है. टीम मैनेजमेंट ने विश्व कप के लिए भारत की अच्छी टीम चुनी है."
बता दें कि विश्व कप में भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान के साथ 14 अक्टूबर को श्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में होगा. दऱअसल, वनडे विश्व कप के इतिहास में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ कभी भी हार नहीं मिली है. ऐसे में भारतीय टीम एक बार फिर अपने इस खास रिकॉर्ड को इस विश्व कप में भी बरकरार रखना चाहेगी.