वसीम अकरम को किस बात का लग रहा है डर? IND vs PAK मैच से पहले फैंस और खिलाड़ियों से की गुजारिश

Wasim Akram, Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पहले वसीम अकरम ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने खिलाड़ियों और प्रशंसकों से अनुरोध किया है कि संयुक्त अरब अमीरात में भारत और पाक के बीच होने वाली भिड़ंत के दौरान वह अपनी भावनाओं पर काबू रखें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Wasim Akram
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • एशिया कप 2025 का आयोजन नौ सितंबर से शुरू हो रहा है और भारत-पाकिस्तान मुकाबला 14 सितंबर को होगा.
  • पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने खिलाड़ियों और प्रशंसकों से भावनाओं को नियंत्रित रखने का आग्रह किया है.
  • अकरम ने कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच दुनिया भर के अरबों दर्शकों द्वारा देखा जाता है और यह मुकाबला मनोरंजक होगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Wasim Akram, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज नौ सितंबर से हो रहा है. टूर्नामेंट का सबसे बहुप्रतीक्षित भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा. महत्वपूर्ण मुकाबले से पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने खिलाड़ियों और प्रशंसकों से अनुरोध किया है कि वह संयुक्त अरब अमीरात में भारत और पाक के बीच होने वाली भिड़ंत के दौरान अपनी भावनाओं पर काबू रखें.

टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट के साथ हुई बातचीत के दौरान अकरम ने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि यह मुकाबला भी बाकी भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबलों की तरह ही मनोरंजक होगा. मैं आशा करता हूं कि खिलाड़ी और प्रशंसक दोनों ही मैच के दौरान अनुशासित रहेंगे और अपनी सीमा नहीं लांघेंगे.'

59 वर्षीय पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को दुनिया भर में अरबों लोग देखते हैं.' एशिया कप के आयोजन पर भी उन्होंने अपना विचार साझा किया है. उनका कहना है एशिया कप कड़ी मगर सम्मानजनक प्रतिस्पर्धा के लिए एक आदर्श मंच है.

दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में बातचीत करते हुए अकरम ने कहा कि हाल के दिनों में टीम इंडिया ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है. वह खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी. मगर उन्होंने इस दौरान इस बात का भी जिक्र किया कि जो टीम दबाव झेलने में कामयाब रही. उसका ट्रॉफी पर कब्जा होगा.

उन्होंने कहा, 'अगर भारतीय देशभक्त हैं और अपनी टीम की जीत चाहते हैं, तो पाकिस्तानी प्रशंसकों का भी यही सपना है. भारतीय टीम बेहतरीन फॉर्म में है और टूर्नामेंट का आगाज प्रबल दावेदार के रूप में करेगी, लेकिन जो टीम उस दिन दबाव को अच्छे से संभालेगी, उसे ही जीत हासिल होगी.'

यह भी पढ़ें- रिकी पोंटिंग, विराट कोहली नहीं, रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को बताया 'पुल शॉट' का किंग

Advertisement

Featured Video Of The Day
Greater Noida Dowry Case: पुलिस कस्टडी से भागा... निक्की के हत्यारे पति का विपिन का Encounter
Topics mentioned in this article