जिम्बाब्वे से मिली हार से तिलमिलाए वसीम अकरम, बाबर आजम को लगाई फटकार, कहा, ' गधे को भी बाप बनाना पड़ता है लेकिन आपने..'

Wasim Akram T20 World Cup: पाकिस्तान को जिम्बाब्वे (Pak vs Zim) से मिली हार ने पूरे विश्व क्रिकेट को चौंका दिया. पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज तो इस हार को पचा ही नहीं पा रहे हैं. अब वसीम अकरम (Wasim Akram) ने पाकिस्तान की हार पर बयान दिया है और कहा है कि पाकिस्तानी टीम के परफॉर्मेंस को देखकर लगता है कि टीम वर्ल्ड कप जीतने के इरादे के साथ नहीं गई है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
गधे को भी बाप बनाना पड़ता है, वसीम अकरम भड़के

Wasim Akram T20 World Cup: पाकिस्तान को जिम्बाब्वे (Pak vs Zim) से मिली हार ने पूरे विश्व क्रिकेट को चौंका दिया. पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज तो इस हार को पचा ही नहीं पा रहे हैं. अब वसीम अकरम (Wasim Akram) ने पाकिस्तान की हार पर बयान दिया है और कहा है कि पाकिस्तानी टीम के परफॉर्मेंस को देखकर लगता है कि टीम वर्ल्ड कप जीतने के इरादे के साथ नहीं गई है. मलिक ने पाकिस्तानी A स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा है कि टीम में शोएब मलिक (Shoaib Malik) को न रखना एक बड़ी गलती उभरकर सामने आए हैं. अपनी बात रखते हुए पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा कि, टप्लानिंग की जिस तरह से बात हुई है सबको बैठना पड़ेगा, हमने कई बार कहा है कि टीम का मिडिल ऑर्डर कमजोर है. अब जो यह लड़का बैठा हुआ है शोएब मलिक, अगर मैं कप्तान होता मेरा आखिरी गोल क्या होता? टीम को जिताना या वर्ल्ड कप कैसे जीतना. अगर उसके लिए मुझे 'गधे को भी बाप' बनाना पड़ता तो मैं बना लेता'.

'गधे को भी बाप' बनाना पड़ता है
दरअसल, जब वसीम ये बात कह रहे थे तो उस समय शोएब मलिक भी प्रोग्राम का हिस्सा था. ऐसे में खासतौर पर अकरम ने उनके टीम में शामिल नहीं होने पर अपनी राय रखी और कहा, 'मेरा अपना टारगेट है, मैं वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं. अगर मुझे टीम में शोएब मलिक चाहिए तो मैं चयनकर्ताओं से लड़ जाऊंगा कि मुझे मलिक चाहिए नहीं तो मैं टीम की कप्तानी नहीं करूंगा.'

Video: 'आपको कब लगने लगा कि आप पाकिस्तान से जीत सकते हैं?', Sikandar Raza ने इस तरह की रिपोर्टर की बोलती बंद

Advertisement

इसके अलावा वसीम ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को लेकर कहा कि, उसने कप्तानी अच्छी नहीं की, उसे और भी ज्यादा अकलमंद होना पड़ेगा.अब यह मोहल्ले की टीम नहीं है कि उनके जानने वाले खिलाड़ी टीम में खेले.मैं मिडिल ऑर्डर में शोएब मलिक को रखता. यह ऑस्ट्रेलिया में मैच है. शारजाह, दुबई या पाकिस्तान की मरी हुई विकटों पर नहीं.'

Advertisement

बाबर आजम की बल्लेबाजी क्रम पर उठाए सवाल
वहीं, वसीम ने बाबर (Babar Azam) की बल्लेबाजी क्रम पर भी सवाल उठाए और कहा कि उसे नंबर 2 या फिर 3 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. इसके अलावा पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने बाबर के बारे में भी बात की औऱ कहा, ' एक बार कराची किंग्स में मैंने बाबर आजम से एक या दो बार नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने का अनुरोध किया, ताकि हम मार्टिन गप्टिल को ओपनिंग के लिए भेज सकें क्योंकि हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे थे.  उन्होंने साफ कहा, 'मैं ऐसा नहीं करूंगा, इसलिए हमें शरजील खान को नंबर 3 पर भेजना पड़ा था.'

Advertisement

Zim vs Pak: हार कर बाद क्यों ट्विटर पर भिड़े पाकिस्तान के PM और जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Waqf | Murshidabad Violence | US China Tariff War | Aligarh Saas Damad News| Congress