न्यूजीलैंड से क्या हारा भारत, वसीम अकरम ने तो हद ही कर दी, बोले- अब पाकिस्तान भी पीटेगा

Wasim Akram Big Statement: वसीम अकरम ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच स्पिनिंग विकेट पर टेस्ट सीरीज खेला जाता है तो पाकिस्तान की टीम भारतीय टीम को शिकस्त दे सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
न्यूजीलैंड से क्या हारा भारत, वसीम अकरम ने तो हद ही कर दी, बोले- अब पाकिस्तान भी पीटेगा
Wasim Akram

Wasim Akram Big Statement: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच स्पिनिंग विकेट पर टेस्ट सीरीज खेला जाता है तो पाकिस्तान की टीम भारतीय टीम को शिकस्त दे सकती है. 58 वर्षीय पूर्व तेज गेंदबाज ने यह बात ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले के दौरान कमेंट्री करते हुए कई है.

मौजूदा समय में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. पहले वनडे मुकाबले के दौरान कमेंट्री बॉक्स में वसीम अकरम और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को अपनी आवाज से समां बांधते हुए देखा गया. यहीं पर वॉन ने अकरम से सवाल करते हुए मजाक में कहा, ''मैं भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज देखना चाहता हूं.''

वॉन के इस सवाल का जवाब देते हुए अकरम ने कहा, ''यह बहुत बड़ी बात होगी. यह क्रिकेट के दीवाने दो देशों के लिए और खेल के लिए बहुत अच्छा होगा.'' इसी दौरान वॉन ने बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा, ''टर्निंग पिचों पर अब पाकिस्तान, भारत को शिकस्त दे सकती है.'' जिसपर हां में हां मिलाते हुए अकरम ने भी कहा, ''पाकिस्तान के पास अब स्पिनिंग ट्रैक पर टेस्ट क्रिकेट में भारत को हराने का मौका है. उन्हें हाल ही में न्यूजीलैंड ने उनके घर में 3-0 से हराया है.''

Advertisement

वसीम अकरम ने आखिर ये बयान क्यों दिया? 

भारतीय टीम को पिछले 24 सालो में पहली बार घरेलू जमीं पर व्हाइट-वॉश का सामना करना पड़ा है. मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज स्पिनरों के खिलाफ बिल्कुल असहाय नजर आ रहे थे. इसके विपरीत हाल ही में पाकिस्तानी टीम ने अपने घरेलू जमीं पर स्पिनरों की मदद से इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से ऐतिहासिक जीत हासिल की है. शायद यही वजह है कि वसीम अकरम को लगता है उनकी टीम स्पिनिंग विकेट पर टीम इंडिया को मात दे सकती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- ''उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए'', ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप हुए रोहित-विराट तो उन्हें रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए, जानें किसने कहा
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के बाद UP में अवैध मदरसों पर Yogi सरकार का Bulldozer Action | Do Dooni Chaar
Topics mentioned in this article