Wasim Akram: भारत की जीत देख हैरान परेशान हुए वसीम अकरम, भारतीय दबदबे पर जाने क्या कहा

Wasim Akram Big Statement On Team India Victory: भारत की जीत पर वसीम अकरम ने दिल जीत लेने वाला बयान दिया है. उनका कहना है मैंने पिछले 40 सालों में ऑस्ट्रेलिया में किसी दूसरी टीम को इतने दबदबे के साथ टेस्ट मैच जीतते हुए नहीं देखा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Wasim Akram

Wasim Akram Big Statement On Team India Victory: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में मिली 295 रनों की बड़ी जीत के बाद टीम इंडिया की चारो तरफ सराहना हो रही है. लोग बुमराह एंड कंपनी की लगातार तारीफ कर रहे हैं. देश में ही नहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर भी भारतीय टीम की खूब तारीफ कर रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने तो टीम इंडिया की इस बड़ी जीत पर दिल जीत लेने वाला बयान दिया है. उनका कहना है, ''मैंने पिछले 40 सालों में ऑस्ट्रेलिया में किसी दूसरी टीम को इतने दबदबे के साथ टेस्ट मैच जीतते हुए नहीं देखा था.''

वसीम अकरम की राय सही भी नजर आती है. पर्थ जैसी पिच पर आजतक बिरला ही टीमें मेजबान टीम को कड़ी टक्कर दे पाई हैं. यही वजह है कि बुमराह एंड कंपनी की पिछले मुकाबले में मिली जीत को हर कोई सराह रहा है. 

टीम इंडिया की जबर्दस्त वापसी

मैच के दौरान पहली पारी में 150 रन पर ऑल आउट हो जाने के बाद ब्लू टीम ने विपक्षी टीम को जिस तरह से महज 104 रनों पर ढेर कर दिया. वह काबिलेतारीफ था. 

Advertisement

इसके बाद पहली पारी में फ्लॉप होने वाले भारतीय बल्लेबाजों का दूसरी पारी में जलवा देखने को मिला. टीम के लिए यशस्वी जायसवाल (161) और विराट कोहली (नाबाद 100) ने शतक लगाया. वहीं केएल राहुल (77) अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे. 

Advertisement

 हेड ही कुछ दिखा पाए दम

भारत की तरफ से दूसरी पारी में मिले 534 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विपक्षी टीम अपनी दूसरी पारी में 238 रनों पर ढेर हो गई. पूरे मैच के दौरान केवल एक समय ऐसा लगा कि विपक्षी टीम की तरफ से कोई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना कर पा रहा है.

Advertisement

यही कोई और नहीं ट्रेविस हेड थे. हेड ने दूसरी पारी में टीम के लिए छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 101 गेंदों का सामना किया. इस बीच 88.12 की स्ट्राइक रेट से 89 रन बनाने में कामयाब रहे. मगर इस उम्दा पारी के बावजूद वह टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे. 

Advertisement

जसप्रीत बुमराह बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'

मैच के दौरान उम्दा गेंदबाजी के लिए कैप्टन जसप्रीत बुमराह को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. उन्होंने ब्लू टीम के लिए पहली पारी में पांच, जबकि दूसरी पारी में कुल तीन विकेट चकाए. 

यह भी पढ़ें- IPL 2025: RCB को आईपीएल इतिहास में कभी नहीं मिली थी इतनी परफेक्ट प्लेइंग XI, इस बार तो ट्रॉफी पक्का!

Featured Video Of The Day
Maharashtra CM पर सस्पेंस! Eknath Shinde या Devendra Fadnavis? सूत्रों ने बताया कि BJP के मन में क्या है
Topics mentioned in this article