'मैं चाहता हूं...', 90 गेंदों में 60 के बजाय पाकिस्तानी स्टार से 35 गेंदों में 30 रन चाहते हैं वसीम अकरम, जानें क्यों

Wasim Akram Slams Babar Azam Slow Batting: वसीम अकरम ने मौजूदा स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेली गई धीमी पारी की आलोचना की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Wasim Akram

Wasim Akram Slams Babar Azam Slow Batting: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने मौजूदा स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेली गई धीमी पारी की आलोचना की है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने विशेष रूप से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई बाबर आजम की पारी को निशाना बनाया है. उस मुकाबले में पारी का आगाज करते हुए बाबर आजम काफी स्लो नजर आए थे. मैच के दौरान उन्होंने कुल 90 गेंदों का सामना किया था. इस बीच 64 रन ही बना पाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और एक छक्का निकला था. 

बाबर आजम के इस बल्लेबाजी शैली को देखकर 'स्विंग के सुल्तान' का कहना है बाबर आजम 30 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हो जाएं, वह चलेगा. मगर मैदान में टिककर इतनी ज्यादा गेंदे बर्बाद ना करें. 

क्रिकेट पाकिस्तान ने वसीम अकरम के हवाले से कहा है, 'मैं अपने मुख्य खिलाड़ी से 90 गेंदों में 60 रन नहीं चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि वह 30 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हो जाए, बजाय इसके कि वह 90 गेंदों पर 64 रन बनाए. आज के समय में ऐसी बल्लेबाजी चलन में नहीं है.'

Advertisement

रनों के लिए जूझ रहे हैं बाबर आजम 

हाल के वर्षों में बाबर आजम का बल्ला वैसे नहीं चला है. जिसके लिए वह जाने जाते हैं. अगर वह मैदान में टिक भी जा रहे हैं तो इतनी गेंदों का सामना कर ले रहे हैं. जिसकी वजह से निचले क्रम के खिलाड़ियों की टेंशन बढ़ जा रही है. यही वजह है कि आए दिन पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं. 

Advertisement

बाबर आजम का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

बात करें बाबर आजम के वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए अबतक 59 टेस्ट, 128 वनडे और 128 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से टेस्ट की 108 पारियों में 42.77 की औसत से 4235, वनडे की 125 पारियों में 55.50 की औसत से 6106 और टी20 की 121 पारियों में 39.83 की औसत से 4223 रन निकले हैं. 

Advertisement

बाबर के नाम टेस्ट क्रिकेट में नौ शतक और 29 अर्धशतक, वनडे में 19 शतक और 35 अर्धशतक एवं टी20 में तीन शतक और 36 अर्धशतक दर्ज हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- खुशखबरी! IPL में बल्ले और गेंद से कहर बरपाने वाला SRH का ऑलराउंडर हुआ फिट, गेंदबाजों की तो अब खैर नहीं!

Featured Video Of The Day
Nagpur Violence पर क्या कुछ बोले CM Devendra Fadnavis और डिप्टी CM Eknath Shinde? | Maharashtra
Topics mentioned in this article