साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारत को झटका, यह खिलाड़ी हुआ कोरोना पॉजिटिव

स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए सुंदर का चयन हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
वाशिंगटन सुंदर कोरोना पॉजिटिव पाए गए

स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए सुंदर का चयन हुआ था. अब जब यह खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आए हैं तो उनका वनडे सीरीज में खेलना संदिग्ध है. दरसअल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में चुने गए खिलाड़ी जो इस समय भारत में हैं उन्हें 12 जनवरी को साउथ अफ्रीका के लिए फ्लाइट पकड़नी है. अब जब वाशिंगटन सुंदर का टेस्ट पॉजिटिव है तो उनका साउथ अफ्रीका जाना मुश्किल है.फिलहाल भारतीय वनडे टीम के खिलाड़ी मुंबई स्थित एक होटल में हैं, जहां से टीम बुधवार को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होगी.

फिर हनुमा विहारी पर गिरी 'गाज', फॉर्म में होने के बावजूद नहीं मिली टीम में जगह

सुंदर काफी समय से भारतीय टीम से बाहर हैं. इंग्लैंड दौरे पर प्रैक्टिस मैच के दौरान चोटिल होने के बाद से वो टीम से बाहर चल रहे हैं.  उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच मार्च 2021 में खेला था. सुंदर हाल ही में अपने चोट से ठीक होकर क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी. विजय हजारे ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु टीम का हिस्सा थे जिसमें उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. जिसके कारण उन्हें वनडे टीम में जगह दी गई थी. हालांकि, अब कोविड संक्रमण के कारण उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी अस्थायी रूप से प्रभावित हो सकती है.

इस समय भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. तीसरे टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद भारत को 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. 19 जनवरी को पहला वनडे मैच खेला जाएगा तो वहीं दूसरा वनडे मैच 21 जनवरी को खेला जाने वाला है. इसके अलावा तीसरा वनडे मैच 23 जनवरी को होना है.   

Advertisement

रॉस टेलर ने किया चमत्कार, आखिरी टेस्ट मैच में लिया आखिरी विकेट, ऐसे झूम उठे कीवी खिलाड़ी, देखें Video

Advertisement

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, वाशिंग्टन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्ण, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज.

Advertisement

ओलिम्पिक कांस्‍य पदक विजेता बॉक्‍सर लवलीना रैम्‍प पर कैटवॉक करती आईं नजर.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi, Dr.BR Ambedkar और Sanatan पर क्या कुछ बोले BJP नेता Giriraj Singh?
Topics mentioned in this article