सचिन-विराट नहीं, यह दिग्गज है विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा मैच विनर, वकार यूनुस ने बताया

Waqar Younis on biggest match winner in world cricket, विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा मैच विनर कौन है. इसको लेकर Waqar Younis ने रिएक्ट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Waqar Younis Big statement on biggest match winner in world cricket

Waqar Younis Picks biggest match winner in world cricket: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस (Waqar Younis) ने विश्व क्रिकेट के ऐसे बल्लेबाज के बारे में बात की है जिसे वो सबसे बड़ा मैच विनर मानते हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के यू-ट्यूब पर बात करते हुए वकार यूनुस ने उस खिलाड़ी का नाम लिया है. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने दुनिया के सबसे बड़े मैच विनर के तौर पर इंजमाम-उल हक का नाम लिया है. दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल हक को पाकिस्तान के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है. इस अवसर पर पूर्व गेंदबाज ने इंजमाम-उल हक (Inzamam-ul-Haq) को लेकर बात की. 

पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने इंजमाम-उल हक को लेकर कहा, "मेरे नजर में इंजमाम-उल हक बड़े मैच विनर थे. उनके जैसा बल्लेबाद मैंने नहीं देखा जो तेज गेंदबाज को बडे़ आराम से खेलता था. उसके पास काफी टाइम होते थे. उसकी बल्लेबाजी देखकर आप गदगद हो जाते थे. "

वकार यूनुस ने ये भी कहा कि, "1992 में पहली बार विश्व क्रिकेट में आए और पिच पर आते ही उन्होंने तहलका मचा दिया. मैं समझता हूं कि उन जैसा मैच विनर पाकिस्तान में काफी कम हुए हैं. यही नहीं मुझे लगता है कि विश्व क्रिकेट में भी काफी कम हुए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट की जब इतिहास लिखा जाएगा तो इंजमाम-उल हक का नाम पहले टॉप 3 में जरूर आएगा. 

वकार ने आगे कहा, "अंडर 19 से ही उन्हें देखकर लगता था कि वो आने वाले समय में विश्व क्रिकेट में ऐसा कुछ करके दिखाएंगे जो दुनिया को चौंका कर रख देगा. कमाल का टैलेंट, इसमें कोई शक नहीं है. एक महान बल्लेबाज."

Inzamam-ul-Haq के करियर की बात की जाए तो इस बल्लेबाज ने अपने टेस्ट करियर में 120 मैच खेले और कुल 8830 रन बनाने में सफल रहे. इंजमाम ने टेस्ट में 25 शतक लगाए, इसके अलावा वनडे में 378 मैच खेलकर इंजमाम ने 11739 रन बनाए जिसमें 10 शतक शामिल रहे हैं. (Inzamam-ul-Haq Career Stats)

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Rahul Gandhi को Tej Pratap ने ये क्या बोल दिया... | Bihar Politics | NDTV India
Topics mentioned in this article