Video: विग्नेश पुथुर की फिरकी को देख धोनी भी हैरत में, मैच के बाद माही से ऐसे मिली शाबाशी, थपथपाई पीठ

MS Dhoni With Vignesh Puthur viral video: भले ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में सीएसके को जीत मिली लेकिन मैच के आखिर में विग्नेश पुथुर और धोनी को एक साथ देख फैन्स अपनी खुशी नहीं छूपा पा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MS Dhoni was impressed with young spinner Vignesh Puthur

MS Dhoni listening to Vignesh Puthur video viral: सीएसके के खिलाफ मैच (CSK vs MI) में युवा स्पिनर 24 साल के विग्नेश पुथुर (Vignesh Puthur) ने कमाल की गेंदबाजी की और सीएसके के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. विग्नेश पुथुर ने गायकवाड़, शिवम दुबे औऱ दीपक हुड्डा को आउट कर सीएसके के लिए लक्ष्य को मुश्किल कर दिया था.  हालांकि बाद में सीएसके को जीत जरूर मिली लेकिन  पुथुर की गेंदबाजी ने सीएसके के बल्लेबाजों को सोचने पर मजबूर जरूर कर दिया था. यही कारण था कि जब मैच खत्म हुआ तो धोनी ने  पुथुर के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें शाबाशी दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. माही ऐसा काफी कम करते हैं. जब कोई खिलाड़ी उन्हें पसंद आता है तब ही धोनी उस खिलाड़ी के लिए अपने दिल के सभी दरवाजे खोल देते हैं. धोनी ने अब विग्नेश पुथुर के लिए अपना प्यार दिखाया है. 

बता दें कि इससे पहले भी धोनी कई युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर उनका करियर संवारने में मदद की है. इसका ताजा उदाहरण मथीशा पथिराना हैं, धोनी, पथिराना को काफी मानते हैं और उन्हें समय-समय पर करियर को लेकर टिप्स देते रहते हैं. यही नहीं ऋषभ पंत को भी धोनी मॉनिटर करते रहते हैं. 

Advertisement
Advertisement

कौन हैं विग्नेश पुथुर? (Who is Vignesh Puthur)

24 साल के बाएं हाथ के स्पिनर विग्नेश पुथुर  सीएसके के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा की जगह इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने का मौका मिला. अपने पहले ही आईपीएल मैच में  पुथुर ने कमाल की गेंदबाजी की और तीन विकटे लेने में सफल रहे. बता  दें कि पुथुर मुंबई इंडियंस के नए खोज हैं, उनका ताल्लुक केरल के मलप्पुरम से है. पुथुर के पिता सुनील कुमार ऑटो चलाते हैं. और उनकी मां के. पी, बिन्दु एक हाउसवाइफ हैं.

Advertisement

बता दें कि पुथुर ने अबतक केरल के लिए सीनियर क्रिकेट नहीं खेला है. केरल क्रिकेट लीग के उद्घाटन सत्र  वो खेले थे और अपनी गेंदबाजी से सभी को हैरत में डाल दिया था. इस टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी से उन्होंने मुंबई इंडियंस के स्काउट्स का ध्यान अपनी ओर खींचा और फिर मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट ने उन्हें अपने टीम में शामिल कर लिया. मुंबई ने उन्हें 30 लाख के बेस प्राइस के साथ टीम में जोड़ा था.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Myanmar Earthquake Returns: म्यांमार में फिर डगमगाई धरती, मरने वालों का आंकड़ा 1000 पार
Topics mentioned in this article