किस तेज गेंदबाज के बाउंसर से कांपते थे विव रिचर्ड्स? सुने उन्हीं की जुबानी

Viv Richards Big Statement: विव रिचर्ड्स ने वसीम अकरम को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि मैंने अपने करियर में वसीम अकरम की सबसे तेज बाउंसर का सामना किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
किस तेज गेंदबाज के बाउंसर से कांपते थे विव रिचर्ड्स? सुने उन्हीं की जुबानी
Viv Richards

Viv Richards Big Statement: देश में जहां आईपीएल का रोमांच चरम पर है. वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में पीएसएल की धूम मची हुई है. जारी लीग का आठवां मुकाबला बीते कल (18 अप्रैल) कराची किंग्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच कराची में खेला गया. जहां डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली कराची किंग्स की टीम बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के दौरान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विव रिचर्ड्स और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम को खास बातचीत करते हुए देखा गया. इस दौरान कैरेबियन दिग्गज ने उस गेंदबाज का नाम बताया जिसके बाउंसर से वह भी दहल जाते थे. 73 वर्षीय पूर्व कैरेबियन बल्लेबाज ने कहा, 'वसीम अकरम क्रिकेट खेलने वाले सबसे महान बाएं हाथ के गेंदबाज हैं. मैंने अपने करियर में वसीम अकरम की सबसे तेज बाउंसर का सामना किया है.'

आपको बता दें कि विव रिचर्ड्स के गिनती दुनिया के महान बल्लेबाजों में की जाती है. ऐसे में उनका यह बयान देना हैरान कर देना वाला है. मगर वसीम अकरम की कहर बरपाती गेंदबाजी का भी कोई सानी नहीं था. उनके रिटायरमेंट के बाद भी लोगों को उनकी गेंदबाजी की तारीफ करते हुए सुना जा सकता है. 

Advertisement

इंटरनेशन लेवल पर रिचर्ड्स ने वेस्टइंडीज के लिए कुल 121 टेस्ट और 187 वनडे मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच वह टेस्ट की 182 पारियों में 50.24 की औसत से 8540 और वनडे की 167 पारियों में 47 की औसत से 6721 रन बनाने में कामयाब रहे. रिचर्ड्स के नाम टेस्ट क्रिकेट में तीन दोहरा शतक, 24 शतक और 45 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 11 शतक और 45 अर्धशतक लगाए हैं. 

Advertisement

वहीं बात करें वसीम अकरम के बारे में तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 104 टेस्ट और 356 वनडे मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच वह टेस्ट की 181 पारियों में 23.62 की औसत से 414, जबकि वनडे की 351 पारियों में 23.53 की औसत से 502 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. टेस्ट में अकरम के नाम पांच बार 10 और 25 बार पांच विकेट चटकाने का कारनामा है. इसके अलावा वनडे में वह छह बार पांच विकेट लेने में कामयाब रहे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Hasan Ali: PSL के इतिहास में अमर हो गए हसन अली, यह कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jharkhand: Latehar में Naxal Encounter में मारे गए 15 लाख के 2 इनामी नक्सली | NDTV India
Topics mentioned in this article