IND vs AUS: 'आईसीसी को...', भारत के एक ही वेन्यू पर खेलने को लेकर विवियन रिचर्ड्स का माथा ठनका, बयान ने मचाई खलबली

Viv Richards big Statement on India's 'Dubai advantage, चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय  टीम एक ही वेन्यू पर खेल रही है, इसको लेकर अब विवियन रिचर्ड्स ने बयान दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Viv Richards on India's 'Dubai advantage

Viv Richards big Statement on India's 'Dubai advantage in champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम (Indian Team in Champions Trophy 2025) एक ही वेन्यू पर खेल रही है जिसको लेकर नासिर हुसैन और माइकल अर्थटन ने सवाल खड़े कर दिए थे. जिसके बाद बहस तेज हो गई. इस बहस में सुनील गावस्कर ने माइकल अर्थटन और नासिर हुसैन को फटकार लगाई थी और इन बातों को बकवास बताया था. गावस्कर का कहा है कि जब आईसीसी, पीसीबी और बीसीसीआई ने मिलकर इन बातों का फैसला किया है तो फिर टूर्नामेंट के बीच में ऐसी बातों का कोई अर्थ नहीं है. 

लेकिन अब महान विवियन रिचर्ड्स (Viv Richard on Indian Team)  ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय दी है और कहा है कि जो भी बातें हो रही है उसका पूरा जिम्मेदार आईसीसी है. इंटरनेशनल मास्टर्स लीग गवर्निंग काउंसिल के सदस्य और वेस्टइंडीज के दिग्गज सर विवियन रिचर्ड्स ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हो सकता है कि लोगों का ऐसा कहना सही हो.. मुझे लगता है कि ऐसा राजनीति के कारण होता है, मैं राजनीति के पहलू में नहीं जाना चाहता. लेकिन मेरा मानना ​​है कि जो लोग खेल के संचालन और नियमन के मामले में ज़िम्मेदार हैं, यानी ICC, मुझे लगता है कि समस्या उन्हीं की है.."

पूर्व महान दिग्गज ने आगे अपनी बात ले जाते हुए कहा कि, “मैं चाहता हूँ कि वे इसका जवाब दें, क्यों? अगर वे क्रिकेट की शासी संस्था हैं, तो वर्तमान में ऐसा क्यों हो रहा है? मैं ईमानदारी से मानता हूँ कि एक चीज़ जो हम सभी को, प्रशंसकों और सभी को, यहाँ तक कि दुश्मनों को भी एक साथ ला सकती है, वह है खेल."

Advertisement

कोहली की  ऊर्जा और उनका जुनून मुझे काफी पसंद है (Viv Richards on Virat Kohli)

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग गवर्निंग काउंसिल के सदस्य और वेस्टइंडीज के दिग्गज सर विवियन रिचर्ड्स ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे लगता है कि उनकी ऊर्जा बहुत महत्वपूर्ण है... और उनका जुनून। और ये ऐसी चीजें हैं जिन्हें मैं संजो कर रखता हूं। जब आपके पास एक टीम होती है और आप अपनी टीम का बचाव कर सकते हैं, तो मुझे लगता है कि हमारे पास वह सभी विशेष गुण हैं।"

Advertisement

उन्होंने कहा,"लेकिन सिर्फ ऊर्जा, उसे बाउंड्री पर देखना... वह बहुत दूर है, और लेग बिफोर के लिए अपील है, और वह चिल्ला रहा है; वह अपील भी कर रहा है... लेकिन वह आपको हर समय खेल में अपनी भागीदारी दिखाने के लिए जाता है। उसके लिए एक जुनून है। और ऐसा कोई पल नहीं है जो विराट कोहली ने मिस किया हो। वह इस तरह से शानदार है।''

Advertisement

कोहली के लिए वनडे प्रारूप में रिकॉर्ड बनाना कोई नई बात नहीं है। भारत में 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप में उन्होंने टूर्नामेंट के एक संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने का सर्वकालिक रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने 11 मैचों में 765 रन बनाए थे, जिसमें तीन शतक और छह अर्धशतक शामिल थे।

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Jammu से Jaisalmer तक पाकिस्तान का ड्रोन हमला फेल, देखिए EXCLUSIVE Video