धवन की कप्तानी के मुरीद हुए सहवाग, बोले- जो द्रविड़ किया करते थे 'गब्बर' ने वही रोल निभाया

श्रीलंका के खिलाफ भारत को पहले वनडे में शानदार जीत मिली, भले ही पृथ्वी शॉ को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया लेकिन शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 85 रन कप्तानी पारी खेलकर भारत को 7 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
धवन की कप्तानी के मुरीद हुए सहवाग
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
श्रीलंका के खिलाफ भारत ने पहला वनडे मैच जीता
शिखर धवन ने बतौर कप्तान पहले ही मैच में बाजी मारी
सहवाग ने की धवन की कप्तानी की तारीफ

श्रीलंका के खिलाफ भारत को पहले वनडे में शानदार जीत मिली, भले ही पृथ्वी शॉ को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया लेकिन शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 85 रन कप्तानी पारी खेलकर भारत को 7 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. धवन बतौर कप्तान भी सफल रहे और अपने कप्तानी में भारत के लिए पहला मैच भी जीतने में सफल रहे. धवन की कप्तानी की तारीफ हो रही है. भारत के पूर्व दिग्गज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने धवन की कप्तानी को लेकर बात की और कहा कि उनके अंदर बेहतरीन कप्तदानी क्षमता है, इसका परिचय उन्होंने पहले वनडे मैच में दिखा दिया है.

काउंटी XI के खिलाफ मैच में मयंक अग्रवाल को मिलेगा रोहित के साथ ओपनिंग का मौका, पंत को लेकर आई यह UPDATE

सहवाग ने  क्रिकबज' के शो पर कहा कि धवन के पास जितना अनुभव है उसके सामने श्रीलंका की यह टीम अनुभव रहित है. पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा कि, धवन ने इसी अनुभव का फायदा उठाकर श्रीलंका को पहले वनडे में हराया है. धवन ने वहीं काम किया जो राहुल द्रविड़ बतौर खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए करते थे.

Advertisement

SL vs IND: दूसरे वनडे में भारत की प्लेइंग XI ऐसी हो सकती है, मनीष पांडे को लेकर कन्फ्यूजन

Advertisement

सहवाग ने कहा कि, धवन को पता था कि जब दूसरे छोर से दूसरे बल्लेबाज तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं तो उन्हें तेजी दिखानी की कोई जरूरत नहीं है. यही कारण रहा कि उन्होंने संयम से अपनी पारी आगे बढ़ाई और आखिर में भारत को जीत दिलाने के बाद ही पवेलियन लौटे. धवन ने वो रोल अदा किया जो एक समय में राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के लिए निभाते थे.

Advertisement

पृथ्वी शॉ की धमाकेदार पारी देखकर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट, बोलीं- आज के मैच का 'Show टॉपर शॉ़'

Advertisement

बता दें कि शिखर धवन ने अपने वनडे करियर में 6000 रन भी पूरे कर लिए हैं. धवन भारत की ओर से सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, भारत का यह गब्बर इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर 10 हजार रन भी बनाने में सफल हो गया है. 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: अमर रहे! पाक गोलीबारी में शहीद हुए Subedar Major Pawan Kumar को श्रद्धांजलि
Topics mentioned in this article