सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली, कौन है वनडे फॉर्मेट का बेस्ट बल्लेबाज? वीरेंद्र सहवाग ने बताया

Virender Sehwag Picks Virat Kohli Over Sachin Tendulkar In Best ODI Batters: वीरेंद्र सहवाग ने सचिन तेंदुलकर के बजाय विराट कोहली को वनडे फॉर्मेट का बेस्ट बल्लेबाज बल्लेबाज चुना है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Virender Sehwag

Virender Sehwag Picks Virat Kohli Over Sachin Tendulkar In Best ODI Batters: खेल जगत में 'क्रिकेट के भगवान' के रूप में मशहूर सचिन तेंदुलकर और मौजूदा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की वनडे प्रारूप के दो बेहतरीन बल्लेबाजों में गिनती होती है. वनडे में इन दोनों दिग्गजों में से किसका पलड़ा भारी है? इस सवाल को लेकर फैंस अक्सर कंफ्यूज रहते हैं. अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब इन दोनों दिग्गजों के साथ मैदान साझा कर चुके पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने दिया है. 

पूर्व भारतीय ओपनर की नजर में वनडे में विराट कोहली का पलड़ा भारी है. इसके अलावा उन्होंने अपने पुराने साथी खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को नंबर दो पर रखा है. सचिन ने अपनी बल्लेबाजी से पूरे एक दौर पर राज किया था. इसके बावजूद सहवाग ने विराट को पहले स्थान पर रखा है. जिसके पीछे की उन्होंने वजह भी बताई है.

क्रिकबज के साथ हुई बातचीत के दौरान सहवाग ने वनडे इतिहास के अपने टॉप पांच बल्लेबाज चुने हैं. जिसमें उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल पांचवें स्थान पर रखा है. गेल अपनी टीम की तरफ से 304 वनडे मुकाबलों में शिरकत करते हुए 10480 रन बनाने में कामयाब रहे.

Advertisement

सहवाग ने कहा, 'क्रिस गेल शानदार बल्लेबाज और ओपनर थे. मुझे याद है, 2002-03 में जब भारत वेस्टइंडीज दौरे पर गया था. तब गेल ने छह मैचों की सीरीज में तीन शतक लगाए थे. मैंने पहली बार किसी खिलाड़ी को तेज गेंदबाजों के खिलाफ बैकफुट से छक्के लगाते हुए देखा था.'

Advertisement

नंबर चार पर सहवाग ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स को रखा है. डिविलियर्स ने अपनी टीम के लिए वनडे के 228 मुकाबलों में 9577 रन बनाने में कामयाब रहे. तीसरे स्थान पर सहवाग ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक को चुना है. जिन्होंने 350 वनडे पारियों में 11739 रन बनाए हैं.

Advertisement

सहवाग ने कहा, 'नंबर चार पर एबी डिविलियर्स हैं. मुझे उनका खेलने का तरीका बहुत पसंद था. वह इकलौते ऐसे बल्लेबाज थे, जो बैलेंस खोकर भी छक्के मारते थे. नंबर तीन पर इंजमाम-उल-हक हैं. वह एशिया के सबसे बेहतरीन वनडे खिलाड़ी रहे हैं. इंजमाम नंबर चार पर आते थे और मैच को अपने गिरफ्त में रखते थे. मैंने उनसे सीखा कि मैच को आखिर तक कैसे ले जाया जाता है और कैसे नियंत्रित किया जाता है. उस समय सात-आठ रन प्रति ओवर का पीछा करना मुश्किल था, लेकिन इंजमाम इस काम को मुस्कुराते हुए करते थे. वह यह हिसाब लगाकर चलते थे कि कब और किस गेंदबाज पर छक्का लगाना है.'

Advertisement

सहवाग ने यह भी कहा कि हालांकि उनकी सचिन तेंदुलकर से अच्छी दोस्ती है और वह उनके आदर्श हैं, फिर भी उन्होंने विराट कोहली को उनसे ऊपर रखा है. सहवाग बोले, 'सभी के पसंदीदा और मेरे आदर्श सचिन तेंदुलकर हैं. उनके साथ मैदान पर उतरने का एहसास ऐसा होता था. जैसे शेर के साथ जंगल में जा रहे हो. सबकी नजरें शेर पर होती थीं और मैं चुपचाप रन बना लेता था.'

सहवाग का मानना है कि विराट कोहली जैसी निरंतरता वाला खिलाड़ी भविष्य में शायद ही फिर कभी देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा, 'नंबर एक पर विराट कोहली हैं. विराट कोहली जैसा खिलाड़ी शायद ही आने वाले समय में देखने को मिले. जो इतना लगातार प्रदर्शन करने वाला हो. उन्हें 'चेज मास्टर' का टैग मिला है. शुरुआत में विराट कोहली आज जैसे नहीं थे. उन्होंने भी समय लिया और बहुत कुछ सीखा, लेकिन 2011-12 के बाद से वह पूरी तरह बदल गए. उनकी फिटनेस और निरंतरता में गजब का सुधार हुआ. उन्होंने कई शानदार पारियां खेली हैं.'

यह भी पढ़ें- VIDEO: सूर्यकुमार यादव से लोग लगा रहे थे छक्के-चौके की उम्मीद, इस गेंदबाज ने पहले ही गेंद पर कर दिया बत्ती गुल

Featured Video Of The Day
IND vs PAK महामुकाबला कल, क्या 2017 का बदला होगा पूरा? | India vs Pakistan | Champions Trophy 2025
Topics mentioned in this article