'जल्दी आ गए ना...', वीरेंद्र सहवाग ने धोनी का उड़ाया मजाक, वजह बनी उनकी बल्लेबाजी, VIDEO

Virender Sehwag Hilarious Reaction To MS Dhoni Batting At No. 9: आरसीबी के खिलाफ एमएस धोनी नौवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. जिसपर अपना विचार साझा करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने उनका मजाक उड़ाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virender Sehwag

Virender Sehwag Hilarious Reaction To MS Dhoni Batting At No. 9: आरसीबी के खिलाफ बीते कल (28 मार्च 2025) जरुर एमएस धोनी ने नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए तेज तर्रार अंदाज में बल्लेबाजी की. मगर उनके इस आक्रामक अंदाज से भी पूर्व क्रिकेटर खुश नहीं हैं. इरफान पठान से लेकर रॉबिन उथप्पा और आकाश चोपड़ा तक ने उनकी आलोचना की है. उनके क्षमता को देखते हुए नौवें क्रम पर उतरने के फैसले से वह आश्चर्यचकित हैं. यही वजह है कि पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने उनके बल्लेबाजी क्रम पर सवाल उठाए हैं. इसी कड़ी में अब टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी उनकी आलोचना की है.

46 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'जल्दी आ गए ना.' इसके बाद वहां उपस्थित हर कोई हंसने पर मजबूर हो गया. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, 'जब वो आए तो 16 ओवर हो गए थे. आमतौर पर वह आते हैं 19वें या 20वें ओवर में. जल्दी आ गए ना. या तो वो जल्दी आ गए या फिर इनके बल्लेबाजों ने जल्दी विकेट गंवा दिए.'

नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे थे धोनी 

आरसीबी के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए धोनी नौवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आए थे. उनसे पहले आर अश्विन को बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था. यही बात किसी को पच नहीं रही है. अश्विन जिस समय बल्लेबाजी करने के लिए आए थे. उस दौरान टीम को करीब 15 रन प्रति ओवर बनाने थे. लोगों का मानना है कि अगर धोनी थोड़ा ऊपर बल्लेबाजी करने आए होते तो मैच का परिणाम कुछ और होता. 

Advertisement

पिछले मुकाबले में धोनी ने बनाए नाबाद 30 रन 

पिछले मुकाबले में एमएस धोनी नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में 187.50 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 30 रन बनाने में कामयाब हुए थे. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और दो बेहतरीन छक्के निकले, जो टीम की जीत के लिए पर्याप्त नहीं थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- NZ vs PAK: बाबर और रिजवान की मौजूदगी में भी नहीं बदली पाकिस्तान की किस्मत, न्यूजीलैंड ने 73 रनों से धोया
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Noida Accident: Lamborghini Car से 2 मजदूरों को टक्कर मारने वाले दीपक को मिली Bail
Topics mentioned in this article