Virender Sehwag Big Statement: मौजूदा समय में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने है. इस बार दोनों देश खेल के मैदान में नहीं बल्कि युद्ध के मुहाने पर खड़ी हैं. भारतीय सेना लगातार पाकिस्तान स्थित आतंकियों के अड्डों को निशाना बना रही है. जिससे बौखलाई पाकिस्तानी सेना आम भारतीय नागरिकों को अपने चपेट में लेने की कोशिश कर रही है. बीते गुरुवार (आठ मई 2025) को सीमा पार क्षेत्र से कई हवाई हमले किए गए. मगर भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने उन हमलों को हवा में ही नेस्तनाबूद कर दिया.
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे इस झड़प के बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि इस बार भारतीय सेना पाकिस्तान को ऐसा जवाब देगी जिसे वह कभी नहीं भूल पाएंगे.
46 वर्षीय पूर्व सलामी बल्लेबाज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा है, 'पाकिस्तान ने युद्ध का रास्ता अपनाया. उन्हें शांत रहने का मौका मिला था. मगर उन्होंने अपने आतंकी ठिकानों को बचाने के लिए युद्ध का आगाज कर दिया, जो उनके बारे में काफी कुछ कहता है. हमारी सेना इसका जवाब उचित तरीके से देगी. ऐसा जवाब उन्हें मिलेगा जिसे पाकिस्तान कभी नहीं भूल पाएगा.'
सहवाग ही नहीं टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भी पाकिस्तान के कायराना हरकत की निंदा की है. उन्होंने पड़ोसी मुल्क को 'दुष्ट देश' करार दिया है. प्रसाद का कहना है, 'पाकिस्तान कितना दुष्ट देश है. भारत उसे हरा देगा.'
यह भी पढ़ें- भारत-पाक तनाव के बीच IPL 2025 हुआ स्थगित, जानें कब खेले जाएंगे बचे हुए मुकाबले!