विराट कोहली का टीम चुनने का तरीका स्पष्ट नहीं, मोहम्मद कैफ ने डाली कई बातों पर रोशनी

कैफ बोले कि विराट यह देखते हुए उनका कौन सा खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है और वह उसे इसी आधार पर जगह देते हैं. खिलाड़ियों के समर्थन के पहलू को विराट अमल में नहीं लाते.  पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि यह कोहली का अपना तरीका है. दिन की समाप्ति पर आपको यह आंकलना करना होता है कि वह बतौर कप्तान कितनी ट्रॉफियां जीत चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ
नई दिल्ली:

भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने कहा है कि वर्तमान भारतीय टीम में खिलाड़ियों के चयन के मामले में स्पष्टता का अभाव है. साथ ही, उन्होंने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में किसी भी खिलाड़ी की जगह की गारंटी नहीं है. कैफ ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि वर्तमान नेतृत्व में खिलाड़ियों का चयन हालिया फॉर्म के आधार पर किया जाता है. और उन्हें चुनते समय उनके पूर्व के प्रदर्शन  को अहमियत नहीं दी जाती. उन्होंने कहा कि पहले खिलाड़ियों का काफी ज्यादा समर्थन किया जाता था, लेकिन ऐसा अब कोहली के नेतृत्व में नहीं होता. अपने समय में बेहतरीन फील्डिंग से मीडिया से रबर ब्वॉय का टाइटल पाने वाले कैफ ने कहा कि इस टीम में चयन में स्पष्टता का अभाव है और हमें इस बात को स्वीकारने की जरूरत है. 

इस XI के साथ शिखर धवन रविवार को पहले वनडे में मैदान पर उतरेंगे, नजर दौड़ा लें

कैफ बोले कि विराट यह देखते हुए उनका कौन सा खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है और वह उसे इसी आधार पर जगह देते हैं. खिलाड़ियों के समर्थन के पहलू को विराट अमल में नहीं लाते.  पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि यह कोहली का अपना तरीका है. दिन की समाप्ति पर आपको यह आंकलना करना होता है कि वह बतौर कप्तान कितनी ट्रॉफियां जीत चुके हैं. और यह साफ है कि वह एक भी आईसीसी ट्रॉफी का खिताब नहीं जीत सके हैं. यह टीम और मैनेजमेंट खिलाड़ियों के पूर्व प्रदर्शन को अहमियत नहीं देता. विराट इसी पर फोकस करते हैं कि आपकी वर्तमान फॉर्म कैसी है. 

भारत-श्रीलंका मैचों की टाइमिंग में फिर से हुआ बदलाव, टी20 मैच भी देर से शुरू होंगे

कैफ बोले कि यही वजह है कि सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन को अवसर दिए गए. यही वजह रही कि शिखर धवन को कुछ मैचों से बाहर बैठाया गया और रोहित शर्मा को आराम दिया गया. कैफ ने वर्तमान तस्वीर की सौरव गांगुली के दिनों से भी चर्चा की. कैफ बोले कि सौरव ने अपने खिलाड़ियों का हर हाल में समर्थन किया, जो चीजों से निपटने का एक बेहतरीन तरीका है. यही वह बात है, जो एक लीडर करता है, लेकिन यह कोहली का तरीका नहीं है. कैफ ने कहा कि टीम कोहली में किसी भी खिलाड़ी की  जगह पक्काी नहीं है और खिलाड़ी भी इस बात को भली-भांति जानते हैं. अब यह विमर्श भी पुराना हो चुका है. खिलाड़ी भी आगे बढ़ चुके हैं और वह  स्वीकार कर चुके हैं कि इसी तरीके के साथ आगे बढ़ना है. 

Advertisement

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

Advertisement

Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: कहां तक जाएगी टैरिफ की होड़, दुनिया की अर्थव्यवस्था पर क्या असर पड़ेगा?