VIDEO: विराट कोहली का 'सिर फोडू शॉट', सुरक्षा गार्ड दर्द से चिल्ला उठा, आपने देखा?

Virat Kohlis Six Hits Security Guard On Head: विराट कोहली के एक खूबसूरत छक्के पर सीमा रेखा के बाहर बैठे सुरक्षा गार्ड को गंभीर चोट लग गई. जिसके बाद उसे दर्द से कराहते हुए देखा गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli

Virat Kohlis Six Hits Security Guard On Head: पर्थ टेस्ट की पहली पारी में महज पांच रन बनाकर आउट होने वाले टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला दूसरी पारी में जमकर चल रहा है. मैच के दौरान उन्होंने कई आतिशी शॉट लगाए. इन्हीं खूबसूरत शॉट्स में मिचेल स्टार्क के खिलाफ ऑफ साइड में लगाया गया उनका बेहतरीन छक्का भी शामिल रहा. जिसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं.

कोहली के छक्के से घायल हुआ सुरक्षा गार्ड

विराट कोहली के तूफानी छक्के से एक सुरक्षा गार्ड के सिर में चोट भी लग गई. दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि गार्ड विपरीत दिशा में मुंह करके बैठा हुआ था. जिसकी वजह से वह गेंद को नहीं देख पाया. 

नतीजा यह रहा कि गेंद सीधे उसके सिर से जा टकराई. सुखद भरी खबर यह रही कि शख्स बुरी तरह से चोटिल नहीं हुआ, लेकिन उसे गेंद लगने के बाद दर्द से कराहते हुए जरुर देखा गया.

नाथन लियोन ने चोट का लिया जायजा 

मैदान में जब यह घटना घटी तब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नाथन लियोन को तुरंत जाकर शख्स का जायजा लेते हुए देखा गया. यहां उन्होंने उसका हाल चाल जाना और जितना हो सका उतनी मदद करनी की कोशिश की. 

शॉट की जितनी सराहना की जाए, उतनी कम 

विराट कोहली के इस शॉट की जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है. ऐसे बेहतरीन शॉट कुछ एक खिलाड़ी ही लगा पाते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली ने पटकी हुई गेंद को केवल सही टाइमिंग से सीमा रेखा के बाहर पहुंचा दिया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- IPL Auction: आईपीएल इतिहास में कौन सा खिलाड़ी कब रहा सबसे महंगा? नहीं पता तो यहां पढ़ें

Featured Video Of The Day
QR Code से धर्म परिवर्तन? क्या है Digital Conversion का ये नया खेल?
Topics mentioned in this article