IND vs AUS: "हर गेंद कोने से...", कोहली के मास्टर प्लान के साथ DSP सिराज ने स्टीव स्मिथ को ऐसे किया आउट, बल्लेबाज के उड़े होश, Video

Virat Kohli's Master Plan Viral: मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के तीसरे विकेट के रूप में स्टीव स्मिथ को आउट करके भारत को महत्वपूर्ण झटका दिया.  33वें ओवर में, उन्होंने एक फुल और वाइड आउटसाइड ऑफ डिलीवरी गेंद फेंकी, जिसमें स्मिथ फंस गए

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IND vs AUS 4th Test

Virat Kohli's Master Plan Work for Siraj vs Steve Smith Wicket: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली की नेतृत्व क्षमता मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के चौथे टेस्ट में पूरी तरह देखने को मिली.  उनकी सोच और खेल की बेहतरीन समझ का एक ताजा उदाहरण देखने को मिला, जब मोहम्मद सिराज ने स्टीव स्मिथ को आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के तीसरे विकेट के रूप में स्टीव स्मिथ को आउट करके भारत को महत्वपूर्ण झटका दिया.  33वें ओवर में, उन्होंने एक फुल और वाइड आउटसाइड ऑफ डिलीवरी गेंद फेंकी, जिसमें स्मिथ फंस गए और बड़ा शॉट मारने के चक्कर में ललच गई. गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और गेंद विकेटकीपर ऋषभ पंत के पास गई. पंत ने एक आसान सा कैच लेकर स्मिथ की पारी का अंत कर दिया. इसके बाद सिराज ने अपने जोशिले अंदाज में स्टीव स्मिथ के विकेट का जश्न मनाया. 

 बता दें  कि स्टीव स्मिथ के विकेट गिरने से पहले कोहली ने सिराज के साथ मिलकर एक मास्टर प्लान बनाया था. जिसके तहत की स्मिथ विकेटकीपर पंत को कैच दे बैठे. दरअसल, कोहली स्लिप में खड़े थे और यह कहते हुए स्टंप माइक में कैद कर लिए गए कि, कोने से', 'कोने से', उनको पसंद है कोने से'.  यानी कोहली ने सिराज को गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फेंकने के लिए कहा. सिराज ने कोहली की बात मानी और स्मिथ को ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद फेंकी, बल्लेबाज ने बल्ला लगाया औऱ कैच आउट हो गए 

जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट के चौथे दिन के खेल के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए, इसके अलावा वह दुनिया के पहले गेंदबाज हैं जिन्होंने 20 से कम के औसत से यह उपलब्धि हासिल की है.  बुमराह ने लंच के बाद के सत्र में ट्रेविस हेड (01) को अपना 200वां शिकार बनाया जिससे उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बनने में सफल रहे..

टेस्ट क्रिकेट में 200 या इससे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में बुमराह एकमात्र गेंदबाज हैं जिनका औसत 20 से कम है. वेस्टइंडीज के मैलकम मार्शल (20.94 के औसत से 376 विकेट), जोएल गार्नर (20 के औसत से 259 विकेट) और कर्टली एंब्रोस (20.99 के औसत से 405 विकेट) के अलावा इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (26.45 के औसत से 704 विकेट) और यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ग्लेन मैकग्रा (21.64 के औसत से 563 विकेट) भी 20 से कम के औसत से विकेट नहीं चटका पाए थे. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Stalin और Revanth Reddy वाला दांव महागठबंधन के लिए उल्टा साबित होगा?