हार्दिक पंड्या की हूटिंग होने पर विराट कोहली ने ऐसा इशारा कर बदल दिया फैन्स का मिजाज, जीत लिया दिल, Video

Virat Kohli's Gesture For Hardik Pandya Wins Hearts, इस सीजन में सूर्या द्वारा जमाया गया यह अर्धशतक सीजन का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. मु्ंबई की जीत ने प्वाइंट्स टेबल में स्थिति सुधार ली है. मुंबई अब सातवें नंबर पर है तो वहीं आरसीबी अभी भी 9वें पायदान पर है. आऱसीबी को लगातार चौथे मैच में हार का सामना करना पड़ा है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virar Kohli on Hardik Pandya:

Virat Kohli's Gesture For Hardik Pandya Wins Hearts : भले ही आईपीएल 2024 के 25वें मैच में मुंबई ने बेंगलुरू को हरा दिया लेकिन मैच के दौरान विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया है जिसने फैन्स का दिल जीत लिया है. दरअसल, जब मुंबई की बल्लेबाजी चल रही थी और रोहित शर्मा आउट हुए तो बल्लेबाजी के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या आए. लेकिन जैसे ही उन्होंने मैदान पर कदम रखा वैसे ही वानखेड़े में मौजूद दर्शक हार्दिक की हूटिंग करने लगे. ऐसा देखकर विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया जिसने फैन्स का दिल जीत लिया है. 

हुआ ये कि जैसे ही फैन्स ने हार्दिक को हूटिंग करना शुरू किया वैसे ही कोहली दर्शक दीर्घा की ओर देखकर ऐसा नहीं करने के लिए कहा, कोहली ने इशारों इशारों में ये भी बताने की कोशिश की कि वो भारत के लिए खेलते हैं. कोहली के ऐसा करने पर फैन्स शांत हुए. 

ये भी पढ़े-  6 गेंद में 10 रन, मैच जीतना है, नसीम शाह या जसप्रीत बुमराह, किस गेंदबाज को देंगे आखिरी ओवर ? बाबर आजम ने दिया जवाब

Advertisement

ये भी पढ़े-  कोहली-सचिन नहीं बल्कि इस दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं बाबर आजम, पाकिस्तानी कप्तान ने किया खुलासा

Advertisement

Advertisement

वहीं, हार्दिक ने मैच में छक्का लगाकर मैच को फिनिश किया. हार्दिक के छक्का लगाने के बाद फैन्स उन्हें भी चीयर करने लगे. यानी कोहली के एक इशारे ने फैन्स का पूरा मिजाज बदल कर रख दिया. अब मुंबई के फैन्स हार्दिक को हूटिंग नहीं बल्कि चीयर करते हुए नजर आने लगे हैं. कोहली ने फैन्स के मन में हार्दिक के लिए प्यार जगाकर फैन्स नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट का दिल जीत लिया है. 

Advertisement

मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की थी औक 196 रन बनाए थे जिसके बाद मुंबई ने 15.3 ओवर में 199 रन बनाकर मैच को 7 विकेट से जीत लिया. मुंबई की ओर से शानदार गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बुमराह ने मैच में 5 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा सूर्या ने मैच में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी, इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्या ने केवल 19 गेंद पर 52 रन की पारी खेली. सूर्या ने 17 गेंद पर अपना अर्धशतक भी पूरा किया था.

इस सीजन में सूर्या द्वारा जमाया गया यह अर्धशतक सीजन का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. मु्ंबई की जीत ने प्वाइंट्स टेबल में स्थिति सुधार ली है. मुंबई अब सातवें नंबर पर है तो वहीं आरसीबी अभी भी 9वें पायदान पर है. आऱसीबी को लगातार चौथे मैच में हार का सामना करना पड़ा है. 

Featured Video Of The Day
1 April Rules Change: New Financial Year की शुरुआत, आज से लागू बजट 2025, जानें बड़े UPDATES |GST| UPI