कोटपुतली स्थित छांपाला वाला भैरूजी मंदिर में 17वें वार्षिकोत्सव का आयोजन 30 जनवरी को होगा. इस बार 651 क्विंटल महा-चूरमा तैयार किया गया है, जो पिछले वर्ष के 551 क्विंटल से अधिक है. चूरमा बनाने में 150 क्विंटल आटा, 100 क्विंटल सूजी, 35 क्विंटल देसी घी, 130 क्विंटल खांड का उपयोग हुआ है.