IPL 2022: लखनऊ के खिलाफ एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli Golden Duck in IPL) का खराब फॉर्म जारी रहा. इस बार कोहली अपनी पारी की पहली ही गेंद पर कैच आउट हो गए. आईपीएल के इतिहास में कोहली चौथी बार गोल्डन डक का शिकार हुए हैं. इससे पहले साल 2008 के आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ, 2014 में पंजाब किंग्स के खिलाफ, 2017 में केकेआर के खिलाफ और अब 2022 में लखनऊ के खिलाफ किंग कोहली पारी की पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे. यानि 5 साल के बाद कोहली 'गोल्डन डक' का शिकार हुए हैं. इसके अलावा यह 7वीं बार कोहली आईपीएल में बिना रन बनाए आउट हुए हैं.
बांग्लादेश टीम के पूर्व स्पिनर का हुआ निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
बता दें कि लखनऊ की ओर से पहले ओवर की शुरूआत दुष्मंथा चमीरा ने की थी. पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर चमीरा ने अनुज रावत को केएल राहुल द्वारा कैच आउट कराकर पवेलियन की राह दिखाई.
इसके बाद कोहली क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए थे. लेकिन अगली ही गेंद पर विराट बचकानी गलती कर बैठे और बैकवर्ड प्वाइंट पर कैच आउट हो गए. गेंदबाज ने कोहली को फंसाने के लिए ऑफ स्टंप पर शॉर्ट गेंद फेंकी, जिसपर विश्व क्रिकेट का यह दिग्गज बल्लेबाज चकमा खा गया और गेंद को उड़ाने के चक्कर में बैकवर्ड प्वाइंट पर दीपक हूडा के द्वारा लपके गए.
कैच आउट होने के बाद कोहली को यकीन ही नहीं हुआ और खुद पर हंसने लगे, मानों ऐसा कह रहे हैं कि 'किस्मत ने मुझे ले डूबा.' कोहली के आउट होने के बाद फैन्स सोशल मीडिया पर लगातार ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
चहल ने हैट्रिक लेने के बाद दिखाया पुराना अंदाज तो फैन्स ने की Memes की बरसात, बने ऐसे Jokes
बता दें कि अबतक कोहली ने इस सीजन में कोई खास कमाल नहीं किया है. पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच में नाबाद 41 रन बनाए थे, केकेआर के खिलाफ 12 रन, राजस्थान के खिलाफ 5 रन, मुंबई के खिलाफ 48 रन, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 1, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 12 और अब लखनऊ के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. कुल मिलाकर कोहली का यह सीजन बेहद ही खराब गुजर रहा है.