टी-20 में Virat Kohli की धीमी बल्लेबाजी पर उठे सवाल, रिकी पोटिंग ने ऐसा कहकर चौंकाया

Virat Kohli: टी-20 क्रिकेट में कोहली एक बार फिर धीमी बल्लेबाजी करने को लेकर पूर्व दिग्गजों के निशाने पर हैं. कोहली को लेकर पोंटिंग ने भी अपनी राय दी है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
क्यों कोहली कर रहे टी-20 में धीमी बल्लेबाजी, उठ रहे सवाल

Virat Kohli T20: विराट कोहली (Virat Kohli IPL) की इंडियन प्रीमियर लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ 46 गेंदों पर खेली गई 55 रन की पारी से टी-20 प्रारूप (T20) में पारी संवारने वाले बल्लेबाजों यानि एंकर की घटती भूमिका को लेकर फिर से बहस शुरू हो गई है. कोहली की इस पारी के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) की टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा, दिल्ली ने फिल सॉल्ट की बड़ी अर्धशतकीय पारी की मदद से 20 गेंद शेष रहते ही यह मैच जीत लिया था. आरसीबी का मध्यक्रम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है और ऐसे में कोहली का आखिर तक टिके रहने का रवैया सही माना जा सकता है लेकिन इससे उनकी टीम को कम से कम 20 रन का नुकसान हुआ जो कि फिरोज शाह कोटला में उनकी टीम के लिए विजयी स्कोर हो सकता था. कोहली ने पहली 18 गेंदों पर केवल 19 रन बनाए थे.

इससे साफ जाहिर होता है कि टीमों को अगर पावर प्ले में अच्छा स्कोर बनाना है तो उसे आक्रामक बल्लेबाजी करनी होगी. ऐसे में पारी सवारने वाले बल्लेबाजों की भूमिका गौण हो जाती है. दिल्ली के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) इस सत्र के शुरू में टी20 में एंकर की भूमिका पर संदेह व्यक्त कर चुके हैं.

यह बल्लेबाज था विश्व क्रिकेट का पहला 'ओरिजनल' फिनिशर, ऐसे करता था मैच खत्म

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान ने कहा था,‘मेरा मानना है कि अगर आपके पास आक्रामक और पावरफुल बल्लेबाज हैं तो वह एंकर की भूमिका निभाने के लिए अपना खेल बदल सकते हैं लेकिन पारी संवारने वाले की भूमिका निभा रहा बल्लेबाज बमुश्किल ही 200 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाएगा, इस साल अगर कोई खिलाड़ी ऐसा कर सकता है तो वह अजिंक्य रहाणे है.'

Advertisement

पोंटिंग ने कहा ‘मुझे लगता है कि एंकर की भूमिका घटती जा रही है.. यह क्रीज पर उतरने वाले बल्लेबाज पर निर्भर करता है क्योंकि कई बार आपको वैसी शुरुआत नहीं मिलती जैसे आप चाहते हैं और ऐसे में आपको अपनी भूमिका बदलने के लिए मजबूर होना पड़ता है.'

Advertisement

जब-जब विराट का स्ट्राइक रेट 120 से कम रहा
52 (44) Vs केकेआर, 2016
55 (48) Vs RPS, 2017
50 (43) Vs CSK, 2020
58 (53) Vs GT जीटी, 2022
55 (46) Vs  DC, 2023

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "2,6,2,1,1,1NB, 6... आखिरी ओवर में हुआ फुल ड्रामा, अब्दुल समद ने ऐसे छीना राजस्थान से जीता हुआ मैच
* विराट कोहली हुए राशिद खान के फैन, कमाल कैच को देखकर किया ऐसा कॉमेंट - Video

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top International Headlines: Florida University Shooting | Russia Ukraine War | Israel Hamas War