Video: पल-पल बदलता रहा INDvsPAK का समीकरण, King Kohli ने लड़ी लड़ाई, इस तरह लिखी जीत की कहानी

IND vs PAK: जीत के लिए 160 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) ने अकेले लड़ाई लड़ते हुए 53 गेंद में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन की आतिशी पारी खेलकर दिवाली से एक दिन पहले ही पूरे भारत में जश्न की शुरुआत कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Virat Kohli and Team India

T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान के मैच (India vs Paksitan) के दौरान अगर आपने जोहानिसबर्ग, मीरपुर, कोलंबो, कोलकाता, बर्मिंघम, एडिलेड, लंदन और मैनचेस्टर में 'जन गण मन' सुना है, तो आप इस बात को मानेंगे कि रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MSG) में माहौल कुछ अलग तरह का था. मैदान में मौजूद 90,293 लोगों में कम से कम 60,000 भारतीय थे और ‘जय हो जय हो' ने ऐसा माहौल बनाया जैसा पहले कभी नहीं देखा गया.

मेलबर्न में पल-पल बदलते मैच के समीकरण, हर गेंद पर तनाव और सरहद के आर पार थमी हुई सांसें. आखिरकार विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला शाहीन शाह अफरीदी एंड कंपनी पर भारी पड़ा और उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के पहले मैच में पाकिस्तान पर भारत को चार विकेट से रोमांचक जीत दिलाकर देश को दिवाली का यादगार तोहफा दिया.

जीत के लिए 160 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही लेकिन कोहली ने अकेले लड़ाई लड़ते हुए 53 गेंद में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन की आतिशी पारी खेलकर दिवाली से एक दिन पहले ही पूरे भारत में जश्न की शुरुआत कर दी.

भारतीय टीम (Team India) को आखिरी दो ओवरों में 31 रन की जरूरत थी. हारिस रऊफ के डाले 19वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर कोहली ने दो छक्के लगाए जिससे आखिरी ओवर में लक्ष्य 16 रन का रह गया. पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मोहम्मद नवाज ने आउट कर दिया. दूसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने एक और तीसरी गेंद पर कोहली ने दो रन निकाले. चौथी गेंद नो बॉल रही जिस पर कोहली ने छक्का जड़ दिया.

अब तीन गेंद में छह रन चाहिए थे. अगली गेंद वाइड रही जिसके बाद बाई के तीन रन बने लेकिन पांचवीं गेंद पर कार्तिक आउट हो गए. आखिरी गेंद पर एक रन लेकर आर अश्विन ने टीम को जीत दिलाई.

इससे पहले भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और सातवें ओवर में 31 रन के स्कोर पर उसके चार बल्लेबाज पवेलियन में थे. के एल राहुल और रोहित शर्मा क्रमश: चार चार रन बनाकर नसीम शाह और रऊफ का शिकार हुए.

भारत के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (15 रन) को भी रऊफ ने पवेलियन भेजा जबकि अक्षर पटेल दो रन बनाकर रन आउट हो गए. पंड्या ने 37 गेंद में 40 रन की धीमी पारी खेली लेकिन कोहली के साथ 113 रन की साझेदारी की.

पाकिस्तान के नंबर एक तेज गेंदबाज शाहीन शाह (Shaheen Afridi) ने आठ ओवर में 34 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिली. इससे पहले अर्शदीप सिंह और पांड्या की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने पाकिस्तान को आठ विकेट पर 159 रन पर रोक दिया.

अर्शदीप ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिए. उन्होंने पहले दो ओवर में ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (0) और मोहम्मद रिजवान (चार) को आउट करके भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. इसके बाद एशिया कप 2022 में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले पंड्या ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए.

“अब से ये मेरी सबसे बेस्ट पारी”, PAK के खिलाफ Virat Kohli ने अपने ऐतिहासिक पारी के लिए कहा

IND vs PAK: Virat Kohli ने पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा अर्धशतक, तोड़ा Sachin Tendulkar का ये बड़ा रिकॉर्ड

पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद ने 51 रन बनाए और भारतीय गेंदबाजों के सामने बिल्कुल सहज दिखे. स्पिनर आर अश्विन और अक्षर पटेल जूझते नजर आए लिहाजा छठे गेंदबाज पंड्या ने चार ओवर डाले.

शान मसूद ने 42 गेंद में 52 रन बनाए लेकिन वह सहज नहीं दिखे. इससे 364 दिन पहले बाबर (Babar Azam) और रिजवान ने भारतीय गेंदबाजी को धता बताते हुए टी20 मैच में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दिलाई थी.

पिछले कुछ दिन से बारिश के कारण MCG की पिच कवर के भीतर थी और इसमें अभी भी नमी है और ऐसे में तेज गेंदबाजों को पिच से काफी मदद मिल रही है. भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप ने इसका पूरा फायदा उठाया. दोनों ने 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की.

पहले ओवर में भुवनेश्वर ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को हाथ नहीं खोलने दिए. वहीं अर्शदीप ने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर बाबर को LBW आउट किया. रिजवान भी चार रन बनाकर अर्शदीप की शॉर्ट गेंद का शिकार हुए जिनका कैच फाइन लेग सीमा के पास भुवनेश्वर ने लपका. 

फखर जमां के अंतिम एकादश में नहीं होने के कारण मसूद का काम पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाना था. उन्होंने इफ्तिखार को आक्रामक खेल दिखाने की छूट दी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी को गेंद सौंपी जबकि स्पिनर अश्विन नौवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए.

इफ्तिखार ने पांच गेंद के भीतर चार छक्के जड़े लेकिन शमी ने दूसरे स्पैल में उन्हें LBW आउट करके तीसरे विकेट के लिये 76 रन की साझेदारी तोड़ी. पांड्या ने शादाब खान, हैदर अली और मोहम्मद नवाज को पवेलियन भेजा. शाहीन शाह अफरीदी ने कुछ उम्दा शॉट खेलकर पाकिस्तान को 150 रन के पार पहुंचाया.

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने मचाया धमाल

Featured Video Of The Day
BPSC Protest: Prashant Kishor की बढ़ती मुश्किलें, Patna Civil Court में हंगामे के आरोप में FIR दर्ज