Virat Kohli wicket viral: वर्ल्ड कप फाइनल (World Cup Final) में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat kohli) 54 रन बनाकर पैट कमिंस (Pat Cummins) की गेंद पर बोल्ड हो गए. कोहली जब आउट हुए तो उस समय दर्शक दीर्घा में उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा भी मौजूद थी. ऐसे में जैसे ही कमिंस ने कोहली को बोल्ड किया तो वैसे ही अनुष्का के चेहरे पर निराशा के भाव आ गए. अनुष्का शर्मा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि 29वें ओवर की तीसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस ने उन्हें छकाकर बोल्ड कर दिया. आउट होने के बाद कोहली काफी निराश दिखे तो वहीं अनुष्का भी काफी निराश हो गईं. सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा का यह रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है. वहीं, जब कोहली आउट हुए तो अश्विन के भी होश उड़ते हुए दिखे, वहीं, कमिंस ने इस खास विकेट का जमकर जश्न मनाया.
इसके अलावा मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ फाइनल में टॉस जीत कर पहले फील्डिंग का फैसला किया. भारत और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में खेलने वाली अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. भारत अभी तक अपने सभी 10 मैच जीत कर फाइनल में पहुंचा है। उसने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
यह केवल दूसरा अवसर है जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने हैं.इससे पहले दक्षिण अफ्रीका में 2003 में खेले गए विश्व कप का फाइनल इन दोनों टीम के बीच खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी.