Tom Moody on Kohli vs Shubman Gill: साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को आईपीएल का खिताब दिलाने वाले कोच टॉम मूडी ने कोहली और शुभमन गिल द्वारा जमाए गए शतक के बीच के अंतर को लेकर अपनी राय दी है. टॉम मूडी ने कोहली (Kohli) के शतक से बेहतर गिल के शतक को बताया है. दरअसल, ESPN के साथ बात करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने अपनी बात रखी. टॉम मूडी ने गिल को (Shubman Gill) लेकर कहा कि, ' गिल स्पेशल प्लेयर है. पिछले 12 महीनों से हमने उन्हें तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए देखा है. चाहे वो आईपीएल हो या फिर टीम इंडिया के लिए, उसने अपने खेल से दिखाया है कि वो कितने बड़े बल्लेबाज हैं. आप देखें उनके बॉडी लैंग्वेज और उनके एक्सप्रेशन को, वो बिल्कुल फोकस और कंट्रोल में नजर आते हैं. उनके शॉट आत्मविश्वास से भरे हैं. वो यकीनन बड़ा खिलाड़ी बन रहा है.'
वहीं, टॉम मूडी ने ये भी कहा कि, 'गुजरात और आरसीबी के बीच मैच में कोहली और गिल ने शतक लगाया लेकिन मैच में सारा अंतर शुभमन गिल के छक्कों ने किया. गिल ने अपनी शतकीय पारी में 8 छक्के लगाए, वहीं, कोहली केवल 1 ही लगा पाए थे. गिल ने 200 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर गुजरात को जीत दिलाई थी. यह कमाल का था. जब आप लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं और इतनी तेजी से रन बना रहे हैं तो यकीनन आप टीम के लिए काफी अच्छा कर रहे हैं. गिल की तेज बल्लेबाजी ने ही मैच में सारा अंतर पैदा कर दिया था.'
बता दें कि गुजरात ने आरसीबी को 6 विकेट से हरा दिया था. मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की थी और कोहली ने 61 गेंद पर 101 रनों की पारी खेली थी. जिसमें किंग कोहली ने 1 छक्का और 13 चौके लगाए थे. किंग कोहली ने 165.57 के स्ट्राइक से रन बनाए थे. दूसरी ओर गिल ने 52 गेंद पर 104 रनों की पारी खेली थी. जिसमें 5 चौके और 8 छक्के लगाए थे.
--- ये भी पढ़ें ---
* विराट कोहली WTC फाइनल के लिए सबसे पहले पहुंचेंगे इंग्लैंड, साथ में ये खिलाड़ी भी भरेंगे उड़ान
* कैमरून ग्रीन ने शतक जमाने से पहले अचानक से ऐसा कर चौंका दिया, रोहित शर्मा को भी विश्वास नहीं हो रहा था