विराट कोहली vs रिकी पोंटिंग, 210 टेस्ट पारियों के बाद किसमें कितना है दम, जानकर चौंक जाएंगे !

Virat Kohli vs Ricky Ponting Stats comparison after 210 innings in Tests: 210 टेस्ट पारियों के बाद कोहली और रिकी पोंटिंग में से किस बल्लेबाज का पलड़ा भारी है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli vs Ricky Ponting in Test

Virat Kohli vs Ricky Ponting: विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. कोहली अपने टेस्ट करियर में 10000 रन नहीं पूरा कर पाए जिसने फैन्स और पूर्व दिग्गजों को चौंका कर रख दिया. कोहली को लेकर हमेशा कहा जाता रहा है कि उनके पास सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने की काबिलियत थी लेकिन दुर्भाग्य से कोहली उनसे काफी पीछे रह गए. विराट सिर्फ सचिन से ही नहीं बल्कि रिकी पोंटिंग से भी पीछे रह गए. लेकिन विराट के रिकॉर्ड गवाही देते हैं कि यदि वो आगे खेलते तो यकीनन पोंटिंग के रिकॉर्ड को तो जरूर तोड़ सकते हैं. ऐसे में जानते हैं 210 टेस्ट पारियों के बाद कोहली और रिकी पोंटिंग में से किस बल्लेबाज का पलड़ा भारी है. 

विराट कोहली 210 टेस्ट पारियों के बाद

कोहली ने 123 टेस्ट मैच खेले और कुल 210 पारियों में 9230 रन बनाने में सफल रहे. टेस्ट में कोहली का औसत 46. 85 का रहा है. इस दौरान कोहली ने 30 शतक और 31 अर्धशतक जमाने में सफलता हासिल की. कोहली के बेस्ट स्कोर टेस्ट में नाबाद 254 रन रहा. अपने टेस्ट करियर में विराट 13 पारियों में नाबाद रहने का रिकॉर्ड बनाने में सफल रहे. बता दें कि कोहली 15 बार बिना रन बनाए आउट हुए हैं. 

रिकी पोंटिंग 210 पारियों के बाद

वहीं, रिकी पोंटिंग की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान ने अपने टेस्ट करियर में 168 मैच की 287 पारियों में कुल 13378 रन बनाने में सफल रहे. पोंटिंग ने टेस्ट में 41 शतक और 62 अर्धशतक जमाने में सफलता हासिल की. वहीं, 210 टेस्ट पारियों की बात करें तो पोंटिंग ने इस दौरान 10497 रन बना लिए हैं. 210 पारियों के दौरान पोंटिंग ने 56.74 की औसत के साथ रन बनाए थे. वहीं, 210 पारियों के बाद पोंटिंग ने 36 शतक और 42 अर्धशतक जमाने का कमाल किया था. वहीं, पोंटिंग का टेस्ट में बेस्ट स्कोर 210 पारियों के दौरान 257 रन रहा था. इसके साथ-साथ पोंटिंग ने अपने 210 पारियों के दौरान 26 पारियों में नाबाद रहने का रिकॉर्ड बनाया था.  ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग 210 पारियों के दौरान कुल 9 बार डक का शिकार हुए थे. 

Advertisement

किसमें कितना है दम !

पोंटिंग और कोहली में कौन बेस्ट है. इस सवाल का जवाब देना मुश्किल है लेकिन हाल के समय में जिस खराब फॉर्म में कोहली रहे हैं, उसे देखकर कहा जा सकता है कि पोंटिंग, किंग कोहली से 20 नजर आते हैं. दरअसल, पोंटिंग अपने करियर में लगातार रन बनाते रहे. 2012 में पोंटिंग ने संन्यास लिया था और उसी साल ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने एडिलेड टेस्ट में भारत के खिलाफ पहली पारी में 221 रन की पारी खेली थी. हालांकि इस टेस्ट मैच के बाद पोंटिंग ने 6 मैच और खेला लेकिन एक भी शतक नहीं लगा पाए थे. पोंटिंग ने सबसे बड़ी बात ये था कि उनकी तकनीक में खामी नजर नहीं आई थी लेकिन दूसरी ओर कोहली के साथ ऐसा नहीं हुआ अपने आखिरी टेस्ट मैचों के दौरान कोहली ऑफ स्टंप की बाहर जाती हुई गेंदों पर काफी बार आउट हुए जिससे उनकी तकनीक पर भी सवाल खड़े हुए थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: भारत-पाक तनाव का असली कारण क्या? Acharya Prashant ने बताया
Topics mentioned in this article