टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर विराट कोहली ने धोनी के नाम लिखा खास संदेश

विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी, कोहली के इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया. दरअसल कोहली ने सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट लिखकर अपनी कप्तानी को छोड़ने का ऐलान किया

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कोहली का धोनी के नाम खास संदेश

विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी, कोहली के इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया. दरअसल कोहली ने सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट लिखकर अपनी कप्तानी को छोड़ने का ऐलान किया. अपने पोसट में कोहली ने रवि शास्त्री, बीसीसीआई और धोनी (Dhoni) को धन्यवाद रहा है. खासकर धोनी को कोहली ने शुक्रिया कहा और कहा कि उन्होंने मुझपर जो विश्वास दिखाया, उसके लिए मैं तहे दिल से उनका शुक्रिया अदा करता हूं. बता दें कि 2014 में जब धोनी ने टेस्ट से संन्यास लिया तो कोहली को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था. कोहली ने दिसंबर 2014 में टेस्ट की कप्तानी संभाली थी. कोहली के नेतृत्व में भारत ने 68 टेस्ट मैच खेले जिनमें से 40 में उसे जीत मिली. उनकी अगुवाई में टीम ने इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में यादगार जीत दर्ज की. टेस्ट में कोहली भारत के सबसे सफल कप्तान बनकर उभरे. 

कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर सौरव गांगुली ने भी किया रिएक्ट, दिया ऐसा रिएक्शन

अपने पोस्ट में धोनी के लिए कोहली ने लिखा, 'एमएस धोनी को बहुत धन्यवाद जिन्होंने बतौर कप्तान मुझ पर भरोसा किया और मुझे भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने में सक्षम पाया.' धोनी के अलावा कोहली ने रवि शासत्री को भी शक्रिया कहा, अपने पोस्ट में कोहली ने रवि शास्त्री के लिए लिखा, 'रवि भाई और सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद जो इस गाड़ी का इंजिन रहे जो टेस्ट क्रिकेट में लगातार आगे बढ़ती रही। सभी ने इसमें अपना योगदान दिया.'

बता दें कि कोहली की टेस्ट कप्तानी बेहद ही कमाल की रही. उनकी कप्तानी में भारत ने दो बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतना का ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया. हालांकि साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतना क सपना कोहली अपने कप्तानी रहते पूरा नहीं कर पाए लेकन कप्तान के तौर पर उन्होंने फैन्स के दिलों में जो जगह बनाई है वो अद्भूत हैं. अब कोहली बतौर खिलाड़ी टीम इंडिया की ओर से खेलते रहेंगे. 

Advertisement

कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर रवि शास्त्री बोले- 'मेरे लिए दुखद दिन..'

भारत को अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 19 जनवरी को खेला जाएगा. वनडे सीरीज में कप्तानी केएल राहुल करते नजर आएंगे. दरअसल चोटिल होने के कारण रोहित शर्मा टीम में शामिल नहीं हैं. अब देखना होगा कि कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद अगला भारतीय टेस्ट कप्तान कौन होगा.

Advertisement

विराट कोहली ने टेस्ट की भी कप्तानी छोड़ी, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी जानकारी .

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nimisha Priya Case: Yemen में निमिषा प्रिया के मामले पर सरकार हर मुमकिन मदद कर रही: MEA
Topics mentioned in this article