Virat Kohli Test Captaincy: विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी है. फैन्स और क्रिकेटर इसपर रिएक्ट कर रहे हैं. भारत के स्पिनर अश्विन (Ashwin) ने भी कोहली की टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर रिएक्ट किया है. अश्विन ने ट्वीट कर कोहली की कप्तानी पर रिएक्ट करते हुए उन्हें बेहतरीन कप्तान बताया है और साथ ही अपनी कप्तानी से जो उन्होंने मानक सेट किए हैं उसके लिए याद किए जाएंगे. अश्विन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'क्रिकेट कप्तानों के बारे में हमेशा उनके रिकॉर्ड और उन्होंने जिस तरह की जीत हासिल की है, उसके बारे में बात की जाएगी, लेकिन एक कप्तान के रूप में आपकी विरासत उस तरह के मानक के लिए खड़ी होगी, जो आपने सेट किए हैं. ऐसे लोग होंगे जो ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका आदि में जीत के बारे में बात करेंगे.'
अब कौन होगा कोहली के बाद भारत का अगला टेस्ट कप्तान, ये 2 खिलाड़ी हैं सबसे प्रबल दावेदार
अश्विन ने आगे लिखा, 'जीत सिर्फ एक परिणाम है और बीज हमेशा फसल से पहले अच्छी तरह से बोए जाते हैं. आपने जो बीज बोने में कामयाबी हासिल की है, वह उस तरह का मानक है जिसे आपने अपने लिए निर्धारित किया है और इसलिए हम बाकी लोगों लिए अपेक्षाओं को से किया है.'
अश्विन ने आने वाले कप्तान को जो चुनौती मिलेगी उसको लेकर भी अपने ट्वीट में जिक्र किया है. अश्विन ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, 'बहुत बढ़िया विराट कोहली, जो सिर दर्द आप अपने उत्तराधिकारी के लिए छोड़ गए हैं. मेरे मुताबिक कप्तान के रूप में आपके कार्यकाल की यह सबसे बड़ी उपलब्धि है. हमें इतनी ऊंचाई पर वह जगह छोड़नी चाहिए कि भविष्य केवल वहां से इसे और ऊंचा ले जा सके.'
विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने से रोहित शर्मा को लगा ‘Shocked', ऐसे किया रिएक्ट
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कोहली ने टी-20 की कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद बीसीसीआई ने कोहली की वनडे की कप्तानी भी उनसे छिन ली. वहीं, टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जैसे ही भारत को हार मिली, उसके अगले दिन कोहली ने टेस्ट की कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया.
विराट कोहली ने टेस्ट की भी कप्तानी छोड़ी, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी जानकारी .