Virat Kohli villa in Alibaug: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का अलीबाग में बंगला पूरी तरह से तैयार हो चुका है. कोहली ने पोस्ट शेयर कर इसकी झलक दिखाई है, विराट ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, ठअलीबाग में अपना घर बनाने का सफ़र एक सहज अनुभव रहा है, और इसे एक साथ होते देखना वाकई संतुष्टिदायक है. हमारे सपनों के घर को हकीकत बनाने के लिए पूरी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद. अपने प्रियजनों के साथ यहां हर पल का आनंद लेने के लिए बेताब हूं." कोहली के नए घर के वीडियो को देखकर फैन्स चहक उठे हैं.
करोड़ो में है कीमत
अलीबाग में विराट कोहली के बंगले की कीमत करोड़ो में हैं. इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार बंगले की कीमत 13 करोड़ है. कोहली के इस आलीशान बंगले में वह सब कुछ है जो एक परफेक्ट घर में होना चाहिए. कोहली का यह लक्जरी बंगला 2000 वर्ग फुट में फैला हुआ है. इस बंगले में 400 वर्ग फुट का स्विमिंग पूल भी है. जिसकी झलक कोहली ने अपने पोस्ट में दिखाई है.
टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद लंदन गए हैं कोहली
टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद कोहली लंदन गए हैं. जहां उनका परिवार रह रहा है. बता दें कि कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में शानदार 76 रनों की पारी खेली थी जिसके कारण भारतीय टीम 176 रन का स्कोर साउथ अफ्रीका के खिलाफ बना पाने में सफल रही थी. भारतीय टीम फाइनल मैच को 7 रनों से जीतने में सफल रही थी. कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था. बता दें कि फाइनल से पहले कोहली का बल्ला शांत था लेकिन फाइनल में एक यादगार पारी खेलकर भारत के लिए जीत की नींव रखी.