Virat Kohli 'अपनी दाढ़ी को रंगा है...', टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर विराट कोहली ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

Virat Kohli on Test retirement : अब कोहली ने अपने रिटायरमेंट वाले सवाल पर रिएक्ट किया है, जो अब वायरल हो रहा है. दरअसल, युवराज सिंह की ओर से रखी गई भव्य चैरिटी डिनर में शो के होस्ट गौरव कपूर ने विराट कोहली (Virat Kohli) को मंच पर बुलाया और उनसे कुछ मजेदार सवाल पूछे

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli Viral reaction on Test retirement 
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था, जिससे उनके फैन्स निराश हुए थे.
  • युवराज सिंह की चैरिटी डिनर में कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट पर मजेदार प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने दाढ़ी रंगने का उदाहरण दिया.
  • कोहली ने पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री को अपने टेस्ट करियर में सबसे अहम हिस्सेदार बताया और उनके समर्थन की सराहना की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Virat Kohli reaction viral on Test retirement : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद फैन्स काफी निराश हुए थे. कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानदारी की थी. वहीं, अब कोहली ने अपने रिटायरमेंट वाले सवाल पर रिएक्ट किया है, जो अब वायरल हो रहा है. दरअसल, युवराज सिंह की ओर से रखी गई भव्य चैरिटी डिनर में शो के होस्ट गौरव कपूर ने विराट कोहली (Virat Kohli) को मंच पर बुलाया और उनसे कुछ मजेदार सवाल पूछे. जब कोहली से पूछा गया कि 'फैंस आपको टेस्ट क्रिकेट में मिस कर रहे हैं' तो विराट कोहली ने इस सवाल का मजेदार जवाब दिया और कहा,  ''मैंने दो दिन पहले ही अपनी दाढ़ी को रंगा है. जब आप हर चार दिन में अपनी दाढ़ी को रंगते हैं तो आपको पता चल जाता है कि अब समय आ चुका है.'' कोहली का यह मजेदार जवाब फैन्स के बीच काफी सुर्खियां बटोर रहा है.  (Virat Kohli Breaks Silence On Test Retirement Decision)

रवि शास्त्री को माना अपने करियर का सबसे अहम हिस्सा

युवराज, क्रिस गेल, डैरेन गॉफ़, केविन पीटरसन और रवि शास्त्री के साथ मंच पर हुई बातचीत के दौरान, कोहली ने पूर्व भारतीय मुख्य कोच के साथ अपने संबंधों पर खुलकर बात की. कोहली ने शास्त्री को अपने टेस्ट करियर में एक अहम किरदार होने का श्रेय दिया. कोहली ने शास्त्री को लेकर कहा, "सच कहूं तो, अगर मैं उनके साथ काम नहीं कर रहा होता... तो टेस्ट क्रिकेट में जो हुआ वो मुमकिन नहीं होता.  हमारे बीच जो स्पष्टता थी, वो किसी और के साथ पाना बहुत मुश्किल था.  क्रिकेटरों के करियर में आगे बढ़ने के लिए यही सब कुछ है. अगर उन्होंने  मेरा उतना साथ नहीं दिया होता तो शायद मैं टेस्ट में ज्यादा कुछ हासिल नहीं कर पाता... उन प्रेस कॉन्फ्रेंस में जहां उन्होंने आगे बढ़कर तानें सुने.. चीज़ें अलग होतीं, और मेरे क्रिकेट के सफ़र में उनका एक अहम हिस्सा होने के लिए मेरे मन में हमेशा उनके लिए सम्मान और आदर रहा है."

बता दें कि इस समय भारतीय टीम इंग्लैंड में हैं और वहां भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल की है. भारत ने दूसरे टेस्ट मैच को 336 रन से जीतने में सफलता हासिल की. पहले टेस्ट मैच में हार के बाद भारत ने जबरदस्त वापसी की है और अब सीरीज में बराबरी पर है. सीरीज का तीसरा मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Prashant Kishor NDA पर लगाए कई आरोप, जानें क्यों नाराज हुए PK?
Topics mentioned in this article