विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था, जिससे उनके फैन्स निराश हुए थे. युवराज सिंह की चैरिटी डिनर में कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट पर मजेदार प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने दाढ़ी रंगने का उदाहरण दिया. कोहली ने पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री को अपने टेस्ट करियर में सबसे अहम हिस्सेदार बताया और उनके समर्थन की सराहना की.