बीवी Anushka संग कोहली ने जिम में पसीना बहाते हुए शेयर किया VIDEO, बोले- 'With My favourite'

IPL 2022: विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोशल अकाउंट कू पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ जिम में कसरत करते नजर आ रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बीवी Anushka संग कोहली जिम में पसीना बहाते शेयर किया VIDEO

IPL 2022: विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोशल अकाउंट कू पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ जिम में कसरत करते नजर आ रहे हैं. Rishi Dhawan ने हार्दिक को किया आउट, वाइफ नताशा का उतर गया चेहरा, दिया ऐसा रिएक्शन- Video

इस सीजन में कोहली सिर्फ एक ही अर्धशतक जमा पाए हैं और आरसीबी का अगला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ है. आरसीबी के 9 मैचों में दस अंक है और वह पांचवें स्थान पर है हालांकि उसे लगातार तीन मैचों में पराजय झेलनी पड़ी. 

Advertisement

आरसीबी ने सत्र का न्यूनतम स्कोर 68 रन अपने नाम किया और एक अन्य मैच में 145 रन के आसान लक्ष्य का पीछा नहीं कर सके. बता दें कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में कोहली ने 53 गेंद में 58 रन बनाये लेकिन उनकी टीम 170 रन ही बना सकी जो बल्लेबाजों की मददगार पिच पर कम स्कोर था. गिल की फूटी किस्मत, ऋषि धवन के 'bullet throw' का बने शिकार, रन आउट होते ही गुस्सा हो गए - Video

Advertisement

कोहली ने दस मैचों में 186 और डु प्लेसी ने नौ मैचों में 278 रन बनाये हैं. दोनों हालांकि अपने चिर परिचित फॉर्म में नहीं है. कोहली ने 58 रन बनाने में करीब नौ ओवर लिये जिससे उनकी टीम बड़ा स्कोर बनाने से चूक गई.

Advertisement

यह पढ़ें- मैच से पहले ही हाथ पर '50 NOT OUT' लिख कर आए थे रिंकू सिंह, नीतिश राणा से बात कर हुए इमोशनल, देखिए VIDEO

Advertisement

Featured Video Of The Day
Holi 2025 Celebration: देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है होली | Happy Holi 2025 | NDTV India