विराट की तस्वीर पर अनुष्का का मजेदार कमेंट, भारतीय कप्तान ने फिर जो कहा...

भारतीय कप्तान ने बिल्ली के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'प्रैक्टिस के दौरान एक कूल बिल्ली द्वारा हैलो.'

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
विराट की तस्वीर पर अनुष्का का मजेदार कमेंट
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • विराट कोहली ने बिल्ली के साथ शेयर की तस्वीर
  • अनुष्का शर्मा ने कहा- 'हेल्लो बिल्ली'
  • भारतीय कप्तान ने भी मजेदार अंदाज में दिया जवाब
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

टेस्ट और एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) की अगुवाई करने वाले 33 वर्षीय भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों क्रिकेट से दूर छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं. दरअसल भारतीय कप्तान पिछले कुछ समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे थे. ऐसे में आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) से भारतीय अभियान के समाप्त होने के बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ संपन्न हुए T20 इंटरनेशनल सीरीज और आगामी दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले मुकाबले के लिए आराम देने का फैसला लिया है. 

भारतीय कप्तान भी मिली छुट्टियों का आनंद उठा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वह एक बिल्ली के साथ नजर आ रहे हैं. भारतीय कप्तान ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'प्रैक्टिस के दौरान एक कूल बिल्ली द्वारा हैलो.'

पढ़ें कौन हैं उन्मुक्त चंद के साथ सात फेरे लेनी वाली सिमरन खोसला, क्या आपने देखी हैं उनकी ये हॉट तस्वीरें?

वहीं कोहली के इस तस्वीर पर उनकी पत्नी एवं भारतीय अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी मजेदार अंदाज में कमेंट किया है. अनुष्का ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'हेल्लो बिल्ली.' अनुष्का के इस कमेंट पर कोहली ने भी मजेदार अंदाज में रिप्लाई दिया है. उन्होंने रिप्लाई देते हुए लिखा है. 'दिल्ली का लौंडा और मुंबई की बिल्ली.'

कानपुर में भगवामय हुए भारतीय और कीवी खिलाड़ी, होटल में बजे घंटे और घड़ियाल, देखें तस्वीर

बता दें न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 25 नवंबर से शुरू हो रहे दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले मुकाबले में कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) भारतीय की अगुवाई करेंगे. वहीं दूसरे मुकाबले में कोहली टीम की बागडौर संभालेंगे. पहला टेस्ट मैच 25 नवंबर से 29 नवंबर के बीच कानपुर और दूसरा टेस्ट मैच तीन दिसंबर से सात दिसंबर के बीच मुंबई में खेला जाएगा.

Advertisement

फैंटेसी गली: भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच तीसरा T20 आज

. ​

Featured Video Of The Day
Society में Stray Dogs का आतंक, Supreme Court के आदेश पर क्या बोले वहां के लोग? | Delhi NCR | Dogs
Topics mentioned in this article