World Cup 2023, IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की. बता दें कि भारत की जीत में विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार शतकीय पारी खेली और 103 रन बनाकर नाबाद रहे. कोहली की पारी के दम पर भारतीय टीम मैच जीतने में सफल रही. कोहली को उनके शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. वहीं, मैच खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की खुशी भी देखने लायक थी. बता दें कि जैसे ही कोहली ने छक्का लगाकर मैच खत्म किया वैसे ही रोहित मैदान पर भागे और अपने साथी खिलाड़ी कोहली और राहुल (KL Rahul) को गले से लगा लिया. सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान के इस जेस्चर को खूब पसंद किया जा रहा है. कोहली, रोहित और राहुल को एक साथ जीत की खुशी मनाते हुए देखकर फैन्स जमकर सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं. आईसीसी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
बता दें कि मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की थी और 256 रन बनाए थे जिसके बाद भारत ने 41.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. विराट कोहली 103 रन बनाकर नाबाद रहे. मैच में रोहित शर्मा अर्धशतक जमाने से चूक गए. रोहित ने 40 गेंद पर 48 रन की पारी खेली. वहीं, शुभमन गिल ने 53 रन बनाए.
दूसरी ओर केएल राहुल 34 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 48वां शतक लगाने में सफलता पाई. कोहली का वर्ल्ड कप में यह तीसरा शतक है तो वर्ल्ड कप में चेस करते हुए विराट ने यह पहला शतक लगाया है. वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. रोहित ने 7 शतक अबतक वनडे वर्ल्ड कप में लगाए हैं. बता दें कि वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ कोहली ने यह दूसरा शतक लगाया है.
यह भी पढ़ें: इस वजह से विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद सभी के सामने कहा- "सॉरी"
अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ मुकाबला 22 अक्टूबर को करने वाली है. बता दें कि कीवी टीम इस समय अपने चारों मैच जीतने में सफल रही है और प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर चल रही है.