Virat Kohli Retirement: रोहित के बाद विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास लेने का बनाया मन, जानें BCCI की तरफ से क्या मिली सलाह

Virat Kohli Retirement From Test Cricket: विराट कोहली को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि 36 वर्षीय बल्लेबाज ने टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli Retirement:

Virat Kohli Retirement: क्रिकेट के गलियारों से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. हाल ही में रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है. जिसके बाद उनके चाहने वाले निराश हैं. लोग अपने चहेते कप्तान के इस निर्णय से अभी उबर भी नहीं पाए हैं कि विराट कोहली को लेकर भी बड़ी अपडेट सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि 36 वर्षीय बल्लेबाज ने टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है. उन्होंने इस मसले पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड से बातचीत भी की है. मगर बीसीसीआई के कुछ टॉप अधिकारियों ने एक बार फिर से उन्हें इस फैसले पर सोचने का सुझाव दिया है.

'द इंडियन एक्सप्रेस' की एक खबर के मुताबिक दिग्गज बल्लेबाज ने अपना मन बना लिया है और इस मसले पर बोर्ड को सूचित भी कर दिया है कि वह अब टेस्ट क्रिकेट से आगे बढ़ना चाहते हैं. हालांकि, बीसीसीआई के कुछ टॉप अधिकारियों ने उनसे दोबारा इस मुद्दे पर विचार करने का अनुरोध किया है. क्योंकि टीम इंडिया को जल्द ही इंग्लैंड का बेहद ही महत्वपूर्ण दौरा करना है.

बता दें टीम इंडिया को अगले माह में इंग्लैंड का दौरा करना है. जहां पांच मैचों की महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. आगामी सीरीज से पहले नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट प्रारूप को अलविदा कह दिया है. ऐसे में अगर विराट कोहली भी टेस्ट प्रारूप से दूरी बनाते हैं तो टीम के लिए इंग्लैंड जैसी परिस्थिति में जीत हासिल करना बेहद दुर्भर हो जाएगा. 

Advertisement

विराट कोहली का टेस्ट करियर 

बात करें विराट कोहली के टेस्ट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए खबर लिखे जाने तक 123 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 210 पारियों में 46.85 की औसत से 9230 रन निकले हैं. टेस्ट क्रिकेट में कोहली के नाम सात दोहरा शतक, 30 शतक और 31 अर्धशतक दर्ज है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- IPL 2025 स्थगित क्या हुआ, यहां से आने लगे मेजबानी के ऑफर, PSL की जानें क्यों हो रही है जगहंसाई

Advertisement
Featured Video Of The Day
Haryana: Sirsa में पाकिस्तानी हमले की कोशिश नाकाम, खेतों में मिले Missile के टुकड़े |Ind Pak Tension
Topics mentioned in this article