Virat kohli का वनडे में तहलका, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप 5 में पहुंचे

Virat kohli enter in Top 5: तीसरे वनडे में जैसे ही कोहली (Kohli) ने 63 रन बनाए वैसे ही वनडे में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप 5 में पहुंच गए.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Virat Kohli का वनडे में तहलका

Virat kohli enter in Top 5: तीसरे वनडे में जैसे ही कोहली (Kohli) ने 63 रन बनाए वैसे ही वनडे में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप 5 में पहुंच गए. विराट ने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज महेला जयवर्धने को पछाड़कर टॉप 5 में जगह बना ली है. महेला जयवर्धने ने वनडे में 448 मैच में कुल 12650 रन बनाए थे. वहीं, अब कोहली ने उनके रनों के आंकड़ें को पार कर लिया है. (Most Run in ODI Cricket) बता दें कि वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 463 मैच में 18426 रन बनाए हैं. 

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 18426 रन 
2. कुमार संगकारा- 404 मैच, 14234 रन 
3. रिकी पोंटिंग- 375 मैच, 13704 रन 
4. सनथ जयसूर्या- 445 मैच, 13430 रन 
5. विराट कोहली- 268 मैच- 12754* 

तीसरे वनडे में विराट ने 166 रन की नाबाद पारी खेली और अपने करियर का 46वां शतक ठोका.

वहीं, बात करें शुबमन गिल की तो इस बल्लेबाज ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक केवल 89 गेंद पर ठोक दिया. कोहली केसाथ गिल ने दूसरे विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर धमाल मचा दिया. 

Advertisement

इसके अलावा (Rohit Sharma) रोहित शर्मा ने 49 गेंद पर 42 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के लगाए. भले ही रोहित एक बार फिर बड़ा स्कोर नहीं कर पाए लेकिन अपनी बल्लेबाजी से फैन्स का दिल जरूर जीतने में सफल रहे. अपनी 42 रन की पारी के दौरान रोहित ने पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स को पछाड़ दिया है. दरअसल, वनडे में एबी डिविलियर्स ने अपने करियर में 9577 रन बनाए हैं. ऐसे में रोहित ने उनके वनडे में पछाड़ दिया है. रोहित के अब वनडे में 9596 रन हो गए हैं.  रोहित वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में इस समय 17वें नंबर पर आ गए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़े

"सरफराज खान के साथ धोखा हुआ', आकाश चोपड़ा सेलेक्टरों पर बुरी तरह बरसे

“आप चाहते हैं कि वो मैदान में दौड़ लगाए?”, राहुल द्रविड़ के स्वास्थ्य के सवाल पर विक्रम राठौर ने दिया करारा जवाब

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai का नया 'अंडरवर्ल्ड', 8 महीने में 1200 करोड़ पर डाका | Inside The Cyber Underworld
Topics mentioned in this article