12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे विराट कोहली! पंत के अलावा ये इंटरनेशनल खिलाड़ी दिल्ली की टीम में हुए शामिल

Virat Kohli Will Play Ranji Trophy After 12 Years: विराट कोहली को दिल्ली की तरफ से 2024-25 रणजी ट्रॉफी के लिए 41 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है. उनके अलावा यहां पंत, राणा और सैनी भी जलवा बिखरते हुए नजर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli

Virat Kohli Will Play Ranji Trophy After 12 Years: क्रिकेट के गलियारों से विराट कोहली को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. 36 वर्षीय बल्लेबाज को दिल्ली की तरफ से 2024-25 रणजी ट्रॉफी के लिए 41 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है. यही नहीं टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत का नाम भी संभावितों की लिस्ट में शामिल है. 

आपको जानकर हैरानी होगी कि विराट कोहली ने पिछली बार करीब 12 साल पहले 2012 में रणजी मुकाबला खेला था. वहीं युवा विकेटकीपर क्रिकेटर पंत ने पिछले बार 2017-18 में रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लिया था. इन दोनों स्टार खिलाड़ियों के अलावा आगामी सीजन में दिल्ली की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेटर के रूप में हर्षित राणा और नवदीप सैनी भी जलवा बिखरते हुए नजर आएंगे.  

दिल्ली की तरफ से जारी किए गए प्रेस र‍िलीज में बताया गया है कि इंटरनेशनल प्लेयर्स अगर उपलब्ध होते हैं तो उन्हें अंतिम टीम में शामिल किया जा सकता है. जारी सीजन में फिलहाल दिल्ली के कुल दो मुकाबले बचे हुए हैं. पहले मुकाबले में उनकी भिड़ंत सौराष्ट्र से होगी. वहीं ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में उनका सामना रेलवे के खिलाफ है. 

पुरानी फॉर्म पाने के लिए रणजी ट्रॉफी में जोर लगाएंगे स्टार खिलाड़ी 

मौजूदा समय में देश के कई खिलाड़ी रेड बॉल क्रिकेट में अपनी पुरानी फॉर्म पाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. उन्हीं खिलाड़ियों में विराट कोहली और ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इन दोनों खिलाड़ियों से टीम इंडिया को काफी उम्मीद थी, लेकिन ये दोनों ही खिलाड़ी उन उम्मीदों पर कुछ खास खरे नहीं उतर हैं.

टीम के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोहली ने कुल पांचों मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच वह नौ पारियों में एक शतक की मदद से कुल 190 रन बनाने में कामयाब रहे. पर्थ में लगाए गए उनके नाबाद 100 रन की शतकीय पारी को छोड़ दें तो वह अन्य मौकों पर रनों के लिए तरसते हुए ही नजर आए. 

किंग कोहली के जैसा ही कुछ हाल ऋषभ पंत का भी रहा.  उन्होंने नौ पारियों में एक अर्धशतक के बदौलत कुल 255 रन बनाने में कामयाब रहे, जो उनकी मौजूदा छवि के मुताबिक सही नहीं कहा जा सकता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कोच गौतम गंभीर पर BCCI ले सकता है बड़ा फैसला : सूत्र

Featured Video Of The Day
Cyber Crime के गुलाम बने युवाओं का खौफनाक सच, कैसे किया जाता था Students और लोगों को Target?
Topics mentioned in this article