Virat Kohli Will Break Ricky Ponting Record In International Cricket: क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त होने के बेहद करीब है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 के आगाज में गिनती का केवल एक दिन शेष रह गया है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा. मैच के दौरान सभी की निगाहें भारतीय धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली के ऊपर टिकी रहेंगी. यहां वह अपने पुराने लय में नजर आए तो क्रिकेट इतिहास की एक खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे.
दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का खास रिकॉर्ड देश के ही पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. तेंदुलकर ने यहां 1989 से 2013 के बीच कुल 664 मैच खेले. इस बीच वह 782 पारियों में 48.52 की औसत से 34357 रन बनाने में कामयाब रहे.
तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर श्रीलंकाई पूर्व महान विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा का नाम आता है. संगाकारा ने 2000 से 2015 के बीच कुल 594 मैचों में हिस्सा लिया. इस बीच 46.77 की स्ट्राइक रेट से 28016 रन बनाने में कामयाब रहे.
खास लिस्ट में तीसरे पायदान पर और कोई नहीं बल्कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग काबिज हैं. पोंटिंग ने कंगारू टीम की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 560 मैचों में हिस्सा लिया. इस बीच वह 668 पारियों में 45.95 की औसत से 27483 रन बनाने में कामयाब रहे.
इन तीनों दिग्गजों के बाद चौथे स्थान पर मौजूदा भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम आता है. किंग कोहली ने 2008 से अबतक 538 इंटरनेशनल मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच उनके बल्ले से 601 पारियों में 52.78 की औसत से 27134 रन निकले हैं.
आगामी सीरीज में अगर वह 350 रन और बनाने में कामयाब होते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे. यही नहीं वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी भी बन जाएंगे. फिलहाल वह चौथे स्थान पर काबिज हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के टॉप 5 बल्लेबाज
34357 रन - सचिन तेंदुलकर - भारत
28016 रन - कुमार संगकारा - श्रीलंका
27483 रन - रिकी पोंटिंग - ऑस्ट्रेलिया
27134 रन - विराट कोहली - भारत
25957 रन - महेला जयवर्धने - श्रीलंका
यह भी पढ़ें- 'वो आ गया', सबसे बड़े खिलाड़ी की अचानक आईपीएल ऑक्शन में हुई एंट्री, 25 करोड़ तो पक्का मानो